बिना लॉग-इन और पासवर्ड के अब इनकम टैक्स होगा फाइल!

Apr 28, 2025

बिना लॉग-इन और पासवर्ड के अब इनकम टैक्स होगा फाइल!

Sanjeev Dubey
छाटे कारोबारियों के लिए उपयोगी

​छाटे कारोबारियों के लिए उपयोगी​

यह सुविधा खासकर व्यक्तिगत टैक्सपेयर्स और छोटे व्यापारियों के लिए उपयोगी है।

Credit: AI (Leonardo)

ई पे टैक्स की शुरुआत

​ई पे टैक्स की शुरुआत​

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत की है।

Credit: AI (Leonardo)

​ई-पे टैक्स से होगी अब आसानी​

​​ई-पे टैक्स से होगी अब आसानी​​


इस सुविधा का नाम 'ई-पे टैक्स' (e-Pay Tax) है।

Credit: AI (Leonardo)

​यूजरनेम पासवर्ड की नहीं होगी जरुरत ​


अब टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स भुगतान के लिए यूजरनेम या पासवर्ड की जरुरत नहीं है।

Credit: AI (Leonardo)

You may also like

कूलर ऑन करते ही रूम बन जाएगा शिमला! अपना...
Email और Gmail में क्या होता है फर्क, आज...

​पैन और मोबाइल की जरुरत​


उन्हें केवल अपना पैन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

Credit: AI (Leonardo)

​मोबाइल पर ओटीपी​

जिसके बाद उनके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

Credit: AI (Leonardo)

​OTP वेरिफाई के बाद भुगतान​

ओटीपी सत्यापन के बाद टैक्सपेयर सीधे टैक्स भुगतान कर सकते हैं।

Credit: AI (Leonardo)

​​टैक्स का विकल्प चुनना होग​​

ई-पे टैक्स सुविधा के जरिये टैक्सपेयर को पहले टैक्स का विकल्प चुनना होगा।

Credit: AI (Leonardo)

​पे नाउ बटन क्लिकर कर भुगतान​


इसके बाद संबंधित डिटेल भरकर वे 'पे नाउ' बटन पर क्लिक कर भुगतान पूरा कर सकते हैं।

Credit: AI (Leonardo)

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कूलर ऑन करते ही रूम बन जाएगा शिमला! अपनाएं ये देसी जुगाड़

ऐसी और स्टोरीज देखें