May 23, 2024
कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे राहत के लिए लोग AC चला रहे हैं।
Credit: iStock
लेकिन AC का बिल बहुत आता है। खासकर अगर आपका एसी 4-5 साल पुराना हो।
Credit: iStock
हालांकि, कुछ टिप्स को अपनाकर आप बिजली बिल से थोड़ी राहत पा सकते हैं।
Credit: iStock
बार-बार AC का तापमान घटाते-बढ़ाते ना रहें। इससे एसी खराब भी हो सकता है और बिल भी अधिक आएगा।
Credit: iStock
आपको एसी के फिल्टर हमेशा साफ रखने होंगे। यानी फ्लिटर जितने साफ रहेंगे उतनी ही आसानी होगी।
Credit: iStock
फिल्टर की सफाई करते ही वह हवा सीधा खींच सकता है। इसका सीधा कनेक्शन कूलिंग से होता है।
Credit: iStock
AC की कूलिंग का सीधा कनेक्शन कूलिंग कॉयल से होता है। इसकी सफाई भी जरूरी है।
Credit: iStock
आउटडोर भी आपको समय समय पर साफ करना होता है। आउटडोर क्लीनिंग से भी AC अच्छी कूलिंग करता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स