Oct 5, 2024

OLED, LED या LCD, कौन सा TV खाता है ज्यादा बिजली

Pawan Mishra

आ रही है दिवाली

साल का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली जल्द ही आने वाला है और इस मौके पर जगह-जगह सेल्स की शुरुआत भी हो चुकी है।

Credit: iStock

इलेक्ट्रिकल सामान

बहुत से लोग दिवाली का इंतजार सिर्फ इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें घर के लिए या अपने लिए इलेक्ट्रिकल सामान खरीदना होता है।

Credit: iStock

ऐसा क्यों?

दरअसल दिवाली के मौके पर इलेक्ट्रिकल अप्लायंस पर सेल की शुरुआत हो जाती है जिसकी वजह से इनकी कीमत कम हो जाता है।

Credit: iStock

TV खरीद रहे हैं?

क्या आप इस दिवाली अपने घर के लिए TV खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं?

Credit: iStock

किफायती

अगर आप एक ऐसा TV खरीदना चाहते हैं जो ज्यादा बिजली न खाए तो LCD या LED TV आपके लिए बेहतर हैं।

Credit: iStock

कितनी बिजली

LCD टीवी एक घंटे में 50 से 150 वाट तो LED टीवी एक घंटे में 30-100 वात बिजली खाते हैं।

Credit: iStock

बेहतर पिक्चर

वहीं अगर आप बेहतर पिक्चर, वाइब्रेंट कलर की तलाश में हैं तो आपको OLED TV खरीदना चाहिए।

Credit: iStock

बिजली की खपत

OLED TVs की पिक्चर क्वालिटी काफी शानदार होती है लेकिन ये एक घंटे में 50-200 वाट जितनी बिजली खाते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पासपोर्ट हो गया एक्सपायर, घर बैठे ऐसे करवाएं रिन्यू