मेट्रो में फ्री में सफर करने का मौका, ऑफर चंद दिनों के लिए

Jan 21, 2023

By: Ramanuj Singh

मिलेगा फ्री में मेट्रो कार्ड

नोएडा मेट्रो (एनएमआरसी) में सफर करने वालों को फ्री में मेट्रो कार्ड दिया जाएगा।

Credit: Timesnow Hindi

रिपब्लिक डे सेल के तहत ऑफर

ये ऑफर चुनिंदा दिनों के लिए है। रिपब्लिक डे सेल के तहत पेश किया गया है।

Credit: BCCL

26 जनवरी से शुरू होगा यह ऑफर

नोएडा मेट्रो यह ऑफर 26 जनवरी से शुरू करेगा।

Credit: BCCL

फ्री मेट्रो कार्ड ऑफर 10 दिनों के लिए

इस ऑफर के तहत सफर करने वाले यात्रियों को फ्री में कार्ड दिया जाएगा। फ्री मेट्रो कार्ड का ऑफर 10 दिनों तक चलेगा।

Credit: Timesnow Hindi

26 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक मिलेगा ऑफर

इस ऑफर के तहत 26 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक आपको फ्री मेट्रो कार्ड मिल सकता है।

Credit: Twitter

मकसद टिकट काउंटर पर भीड़ कम करना

नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन पर वेंडिंग मशीन जा रही है। इस ऑफर का मकसद टिकट काउंटर पर भीड़ को कम करना है।

Credit: Twitter

मेट्रो कार्ड SBI ने किया डिजाइन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने इस कार्ड को डिजाइन किया।

Credit: Timesnow Hindi

रखना होगा मिनिमम बैलेंस

अगर किसी के कार्ड में 50 से कम रुपये हैं तो उसे एंट्री नहीं मिल सकती है।

Credit: Timesnow Hindi

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो में भी फ्री यात्रा

दिल्ली मेट्रो गणतंत्र दिवस समारोह में ई टिकट वाले लोग और आमंत्रित हुए लोग उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो पर मुफ्त में सवारी कर पाएंगे।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 2 मिनट में ऐसे करें बुक करें ट्रेन की तत्काल टिकट, हर बार मिलेगी कंफर्म सीट

ऐसी और स्टोरीज देखें