साबुन-तेल बेचने में फंसे रहते है पाक फौजी, भारत से क्या करेंगे मुकाबला

Prashant Srivastav

Jul 26, 2023

टाइगर हिल फतह की नहीं मिसाल

कारगिल युद्ध में जिस तरह से टाइगर हिल को भारतीय सेना ने जीता, वह दुनिया के इतिहास में सबसे कठिन फतह थी।

Credit: BCCL

कारगिल युद्ध से पाक हुआ एक्सपोज

कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना ने ऊंचाई पर होने के बावजूद, जिस तरह घुटने टेके, वह भी उसकी कमजोरी को खुलकर बयां करता है।

Credit: iStock

बिजनेस करने वाली इकलौती सेना

पाकिस्तान की फौज दुनिया की एकमात्र सेना है, जो बिजनेस करती है। वह चार ट्रस्ट के जरिए अपना 2 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार चलाती है।

Credit: AP

पिज्जा से लेकर घर बनाने तक में मशगूल

पाकिस्तानी सेना कपड़े, पिज्जा, साबुन, तेल पेट्रोल पंप, बैंक, स्कूल, यूनिवर्सिटी, बेकरी, डेयरी, सीमेंट प्लांट्स आदि के बिजनेस में शामिल है।

Credit: iStock

1954 से कर रही है बिजनेस

आर्मी चीफ जनरल अयूब खान और डिफेंस सेक्रेटरी मेजर जनरल इस्कंदर मिर्जा ने फौजी फाउंडेशन बनाकर बिजनेस की शुरूआत की थी। ​

Credit: BCCL

हर युद्ध में पाक की हार

भारत से हर युद्ध में पाकिस्तान की हार हुई। 1965, 1971 और 1999 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना भारतीय सेना के आगे ढेर हुई।

Credit: BCCL

कारगिल में दुनिया ने देखी ताकत

भारतीय सेना ने जिस तरह दुनिया के सबसे दुर्गम युद्ध क्षेत्र में पाकिस्तान को मात दी, उसकी मिसाल कहीं नहीं मिलती है।

Credit: BCCL

पाक का हुआ बंटवारा

साल 1971 में पाकिस्तान की सेना को सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा ता। और उससे अलग होकर बांग्लादेश का जन्म गुआ।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन का AC, पानी, पंखा कौन करता है कंट्रोल, गलत ही निकलेगा पहला जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें