Sep 25, 2024

ये है पाकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन, वंदे-भारत के मुकाबले कैसी है स्पीड और किराया​

Pawan Mishra

​पाकिस्तान Vs भारत

पाकिस्तान में चलने वाली सबसे तेज ट्रेन काराकोरम एक्सप्रेस है जबकि भारत में वंदे भारत ट्रेनें सबसे तेज हैं।

Credit: Times-Now-Digital

काराकोरम की स्पीड​

पकिस्तान की काराकोरम एक्सप्रेस अधिकतम 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पर चलती है।

Credit: Times-Now-Digital

​वंदे भारत की स्पीड

दूसरी तरफ वंदे भारत ट्रेनें मिड-हाईस्पीड ट्रेनें हैं जो अपने सफर के दौरान 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक जाती हैं।

Credit: Times-Now-Digital

काराकोरम एक्सप्रेस का रूट​

काराकोरम एक्सप्रेस पाकिस्तान के दो प्रमुख शहरों, लाहौर और कराची को जोड़ती है।

Credit: Times-Now-Digital

सीट और स्लीपर​

काराकोरम एक्सप्रेस में इकॉनमी सीट भी हैं और इकॉनमी बर्थ भी मौजूद हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमें चुनाव कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

काराकोरम का किराया​

काराकोरम एक्सप्रेस में इकॉनमी सीटिंग का 4100 और इकॉनमी बर्थ का किराया 4200 पाकिस्तानी रुपये है। वहीं AC स्लीपर और बर्थ का किराया 7200 पाकिस्तानी रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​बिजनेस क्लास

वहीं अगर बिजनेस क्लास की सीट या स्लीपर बर्थ बुक करते हैं तो आपको 9350 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

Credit: Times-Now-Digital

वंदे भारत​

दूसरी तरफ वंदे भारत ट्रेन में AC चेयर कार का अधिकतम किराया 4410 रुपये ही है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: क्या AC के साथ चलाना चाहिए पंखा, जानें परफेक्ट तरीका