Nov 10, 2024
बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर टैक्स का भुगतान करना हो, पैन कार्ड हर जगह काम आता है और यह सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है।
Credit: Times-Now-Digital
पैन कार्ड पर 10 अंकों वाला एक नंबर छपा होता है जो अंग्रेजी के अक्षरों और नंबरों से मिलकर बनता है।
Credit: Times-Now-Digital
पैन कार्ड पर छपे इस नंबर का भी एक सीक्रेट मतलब होता है जिसके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
आज हम आपको पैन कार्ड नंबर के इस सीक्रेट के बारे में बताने जा रहे हैं।
Credit: Times-Now-Digital
पैन कार्ड नंबर पर मौजूद पहले तीन अक्षर A से लेकर Z एल्फाबेट होते हैं। चौथा अक्षर पैन कार्ड होल्डर के स्टेटस के बारे में बताता है।
Credit: Times-Now-Digital
अगर चौथा अक्षर T है तो यह ट्रस्ट, F है तो फर्म, H है तो अविभाजित हिन्दू परिवार, P है तो एक व्यक्ति और C है तो कंपनी स्टेट्स बताता है।
Credit: Times-Now-Digital
इसके बाद पांचवां अक्षर पैन कार्ड होल्डर के सरनेम या आखिरी नाम का पहला अक्षर होता है जो अंग्रेजी में होता है। जैसे सिंह के लिए S, मिश्रा के लिए M आदि।
Credit: Times-Now-Digital
इसके बाद 0001 से 9999 के बीच चार नंबर होते हैं जो यूनिक होते हैं और आखिरी डिजिट एल्फाबेटिक चेक डिजिट होता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More