Nov 10, 2024

PAN नंबर में छिपा होता है ये 'सीक्रेट', जानें ये क्या है बताता

Pawan Mishra

बैंक से टैक्स तक

बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर टैक्स का भुगतान करना हो, पैन कार्ड हर जगह काम आता है और यह सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है।

Credit: Times-Now-Digital

10 अंकों वाल नंबर

पैन कार्ड पर 10 अंकों वाला एक नंबर छपा होता है जो अंग्रेजी के अक्षरों और नंबरों से मिलकर बनता है।

Credit: Times-Now-Digital

क्या आप जानते हैं?

पैन कार्ड पर छपे इस नंबर का भी एक सीक्रेट मतलब होता है जिसके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

जान लीजियेआज हम आपको पैन कार्ड नंबर के इस सीक्रेट के बारे में बताने जा रहे हैं।

आज हम आपको पैन कार्ड नंबर के इस सीक्रेट के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

पहले तीन अक्षर

पैन कार्ड नंबर पर मौजूद पहले तीन अक्षर A से लेकर Z एल्फाबेट होते हैं। चौथा अक्षर पैन कार्ड होल्डर के स्टेटस के बारे में बताता है।

Credit: Times-Now-Digital

किसका क्या स्टेटस

अगर चौथा अक्षर T है तो यह ट्रस्ट, F है तो फर्म, H है तो अविभाजित हिन्दू परिवार, P है तो एक व्यक्ति और C है तो कंपनी स्टेट्स बताता है।

Credit: Times-Now-Digital

अगला सीक्रेट

इसके बाद पांचवां अक्षर पैन कार्ड होल्डर के सरनेम या आखिरी नाम का पहला अक्षर होता है जो अंग्रेजी में होता है। जैसे सिंह के लिए S, मिश्रा के लिए M आदि।

Credit: Times-Now-Digital

अगले 4 नंबर

इसके बाद 0001 से 9999 के बीच चार नंबर होते हैं जो यूनिक होते हैं और आखिरी डिजिट एल्फाबेटिक चेक डिजिट होता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: रजाई-कंबल से आ रही है गंध, इन तरीकों से चुटकियों में करें दूर