Sep 30, 2024

जीरो दिखाकर भी पेट्रोल पंप पर होती है ठगी, जानें कैसे धोखा खाते हैं लोग

Pawan Mishra

​पेट्रोल पंप

भारत में अधिकतर वाहन अभी भी डीजल और पेट्रोल पर चलते हैं और फ्यूल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप जाना पड़ता है।

Credit: iStock

होती है ठगी

कई बार पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के साथ ठगी होती है और आमतौर पर ग्राहकों को इस बारे में पता भी नहीं चल पाता।

Credit: iStock

जीरो दिखाया जाता है​

जब भी पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाते हैं तो आपको मशीन में जीरो चेक करने को कहा जाता है।

Credit: iStock

​जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको जीरो क्यों दिखाया जाता है और इसका मतलब क्या है?

Credit: iStock

गलती तो नहीं​

मशीन में जीरो इसलिए दिखाया जाता है ताकि आपको पता रहे कि आपका पेट्रोल अब भरा जाएगा और पिछले ट्रांजेक्शन से आपका कुछ लेना देना नहीं है।

Credit: iStock

​जीरो दिखाकर भी

लेकिन अब जीरो दिखाकर भी पेट्रोल पंप पर ठगी की जा रही है और लोगों को शिकार बनाया जा रहा है।

Credit: iStock

​जीरो से सीधा दो

अगर मशीन में रीडिंग की शुरुआत जीरो से होती है तो नंबर सही क्रम में बढ़ने चाहिए। अगर मशीन जीरो से सीधा 2 पर पहुंच जाए तो समझ जाएं कि मशीन में दिक्कत है।

Credit: iStock

यहां करें शिकायत​

मशीन में दिक्कत की शिकायत आप नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर 1915 पर कर सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: LCD vs LED, कौन-सी Smart TV खाती है ज्यादा बिजली