Oct 11, 2024

पेट्रोल पंप पर नहीं होंगे ठगी का शिकार, जीरो की बगल वाली स्क्रीन का रखें ध्यान

Pawan Mishra

पेट्रोल पंप

भारत में अधिकतर गाड़ियां अभी भी पेट्रोल से ही चल रही हैं और ऐसे में पेट्रोल पंप पर जाना आम बात है।

Credit: iStock

होती है ठगी

लेकिन कुछ पेट्रोल पंप पर गलत तरीके से पेट्रोल भरकर या मशीन में हेरफेर करके ठगी की जाती है और कस्टमर्स इसका शिकार हो जाते हैं।

Credit: iStock

जानकार बनें

आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए जरूरी है कि आप पेट्रोल पंप की मशीन और अन्य जरूरी बातों को लेकर जानकार बनें।

Credit: iStock

जीरो तो देखते ही हैं

अक्सर जब लोग पेट्रोल भरवाने जाते हैं तो उनसे मशीन के मीटर पर मौजूद जीरो देखने को कहा जाता है।

Credit: iStock

यहां ध्यान देना भी जरूरी

लेकिन जीरो के मीटर वाली बगल की स्क्रीन पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी होता है।

Credit: iStock

कौन सी स्क्रीन?

यह स्क्रीन पेट्रोल/डीजल की डेंसिटी यानी घनत्व को दर्शाती है। अगर फ्यूल की डेंसिटी सही न हो तो गाड़ी के इंजन को भी नुकसान हो सकता है।

Credit: iStock

कितनी होनी चाहिए डेंसिटी

इस स्क्रीन में पेट्रोल की डेंसिटी 730–770 kg/m3 और डीजल की डेंसिटी 820–860 kg/m3 होनी ही चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आप पंप की शिकायत कर सकते हैं।

Credit: iStock

यहां करें शिकायत

आप शिकायत करने के लिए pgportal.gov.in का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और 1915 पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: रेंट अग्रीमेंट एक्सपायर होने से पहले करवा लें ये काम, वरना बढ़ जाएगी मुसीबत