Oct 11, 2024
भारत में अधिकतर गाड़ियां अभी भी पेट्रोल से ही चल रही हैं और ऐसे में पेट्रोल पंप पर जाना आम बात है।
Credit: iStock
लेकिन कुछ पेट्रोल पंप पर गलत तरीके से पेट्रोल भरकर या मशीन में हेरफेर करके ठगी की जाती है और कस्टमर्स इसका शिकार हो जाते हैं।
Credit: iStock
आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए जरूरी है कि आप पेट्रोल पंप की मशीन और अन्य जरूरी बातों को लेकर जानकार बनें।
Credit: iStock
अक्सर जब लोग पेट्रोल भरवाने जाते हैं तो उनसे मशीन के मीटर पर मौजूद जीरो देखने को कहा जाता है।
Credit: iStock
लेकिन जीरो के मीटर वाली बगल की स्क्रीन पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी होता है।
Credit: iStock
यह स्क्रीन पेट्रोल/डीजल की डेंसिटी यानी घनत्व को दर्शाती है। अगर फ्यूल की डेंसिटी सही न हो तो गाड़ी के इंजन को भी नुकसान हो सकता है।
Credit: iStock
इस स्क्रीन में पेट्रोल की डेंसिटी 730–770 kg/m3 और डीजल की डेंसिटी 820–860 kg/m3 होनी ही चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आप पंप की शिकायत कर सकते हैं।
Credit: iStock
आप शिकायत करने के लिए pgportal.gov.in का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और 1915 पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More