पहियों की होती है गजब की बनावट... फिर भी पटरी से कैसे उतर जाती है ट्रेन?

Rohit Ojha

Oct 12, 2023

पटरी से उतर गए कोच

दिल्ली से कामाख्या जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के कोच बीते दिन पटरी से उतर गए।

Credit: iStock

​पहियों की बनावट

क्या कारण है कि ट्रेन पटरी छोड़ देती हैं, जबकि पहियों की बनावट ऐसी होती है कि पटरी से उतरना मुश्किल है।

Credit: iStock

कई वजहें

इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं। हालांकि, ट्रेन की बेपटरी होने की घटनाएं बेहद ही कम होती हैं।

Credit: iStock

मैकेनिकल फॉल्ट

रेलवे ट्रैक पर मैकेनिकल फॉल्ट यानी रेलवे ट्रैक पर लगने वाले उपकरण का खराब हो जाना।

Credit: iStock

पटरियों का चटकना

इसके बाद पटरियों के चटकने के चलते भी ट्रेन की बोगियां बेपटरी हो जाती हैं।

Credit: iStock

एक्सेल का टूटना

ट्रेन के डिब्बों को बांध कर रखने वाले उपकरण का ढीला होना व एक्सेल का टूटना भी एक कारण है।

Credit: iStock

​पटरियों का घिसना

ट्रेन की पटरियों से पहिए के लगातार घिसने के कारण भी ट्रेन डीरेल होती है।

Credit: iStock

पटरियों के स्ट्रक्चर में बदलाव

गर्मियों में पटरियों के स्ट्रक्चर में बदलाव से भी ट्रेन पटरी छोड़ देती है।

Credit: iStock

अचानक ब्रेक

इन सब के अलावा तेज चलती ट्रेन को तीव्र मोड़ना या फिर ब्रेक लगा देना भी ट्रेन के पटरी छोड़ने का कारण बनता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कोई कितना भी हो पावरफुल, इन देशों में नागरिकता लेना बेहद मुश्किल

ऐसी और स्टोरीज देखें