RapidX: दिल्ली-मेरठ के बाद इस रूट पर गर्दा उड़ाएगी रैपिड ट्रेन, देखिए स्टेशनों के नाम

Sunil Chaurasia

May 6, 2023

भारत में जल्द ही रैपिड ट्रेन पटरियों पर दौड़ने लगेगी, दिल्ली-मेरठ इसका पहला कॉरिडोर है

Credit: NCRTC

RRTS के पहले फेज में दिल्ली-मेरठ सहित कुल 3 कॉरिडोर को शामिल किया गया है

Credit: NCRTC

पहले फेज में दिल्ली-मेरठ के बाद दिल्ली-अलवर रूट पर रैपिड ट्रेन चलाई जाएगी

Credit: NCRTC

NCRTC ने दिल्ली-अलवर रैपिड ट्रेन कॉरिडोर को 3 फेज में बांटा है

Credit: NCRTC

पहला फेज सराय काले खां से SNB तक, दूसरा शाहजहांपुर से सोतानाला तक होगा

Credit: NCRTC

तीसरे फेज में खैरथल से अलवर तक रैपिड रेल कॉरिडोर शामिल होगा

Credit: NCRTC

दिल्ली-अलवर रूट पर चलने वाली रैपिड ट्रेन ऐरोसिटी, गुरुग्राम, रेवाड़ी, बहरोड़ को कवर करेगी

Credit: NCRTC

दिल्ली-अलवर रूट पर कुल 22 स्टेशन होंगे, जो दिल्ली, हरियाणा से होते हुए राजस्थान कवर करेगी

Credit: NCRTC

दिल्ली-अलवर रूट को दिल्ली मेट्रो की 4 लाइनों के साथ कनेक्ट किया जाएगा

Credit: NCRTC

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो उसके बैंक खाते में जमा सारे पैसे किसे मिलेंगे?

ऐसी और स्टोरीज देखें