Aug 5, 2023
गार्मेंट्स के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रेमंड देश की सबसे पुरानी कंपनियों में से है।
Credit: raymond
रेमंड की शूटिंग और सर्टिंग के दिवाने ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद हैं।
Credit: raymond
रेमंड हमेशा नए-नए एड के तरीकों से अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करता है।
Credit: raymond
ऐसे में रेमंड का एक विज्ञापन अखबार और उसके सोशल मीडिया पेज पर देखने को मिल रहा है।
Credit: raymond
रेमंड के विज्ञापन के मुताबिक आप अपने पुराने कपड़े के बदले में अपना एक ट्राउजर,शर्ट फ्री में सिलवा सकते हैं।
Credit: raymond
ऐसे में यदि आप भी खुद के लिए ट्राउजर सिलवाने की सोच रहे हैं तो आप रेमंड के ऑथराइज्ड दुकान में जाकर ऐसा कर सकते हैं।
Credit: raymond
रेमंड आपके दिए हुए कपड़ों को इस्तेमाल जरूरतमंद लोगों में बांटेग। विज्ञापन के मुताबिक इस ऑफर को आप 15 अगस्त 2023 तक ले सकते हैं।
Credit: raymond
रेमंड आजादी के नौ साल बाद ही 1958 में मुंबई के बलॉर्ड एस्टेट के किंग्स कॉर्नर में पहला एक्सक्लूसिव रिटेल शोरूम खोल चुका था। रेमंड दुनिया के 55 देशों में मौजूद है
Credit: raymond
Thanks For Reading!
Find out More