Jan 23, 2023

Republic Day Parade देखने साथ ले गए ये चीजें तो नहीं मिलेगी एंट्री!

अभिषेक गुप्ता

टिकट-पास से ही मिलेगी एंट्री

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड प्रत्यक्ष तौर पर देखने का मौका उन्हीं को मिलेगा, जिनके पास मान्य टिकट या पास होंगे।

Credit: iStock

आइए, जानते हैं कि कौन सी चीजें ले जाना है मना

अगर आप परेड देखने जाने वाले हैं, तब कुछ सामान चीजें वहां ले जाने बचें, क्योंकि वे मना हैं। अगर आप ले गए तो आपको उनके साथ एंट्री नहीं मिलेगी।

Credit: IANS

पेन-बैग भी न लेकर जाएं साथ

खाने-पीने का सामान, बैग, ब्रीफकेस, पेन, रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेप रिकॉर्डर व ज्वलनशील पर्दाथ।

Credit: iStock

पानी की बॉटल भी न ले जाएं साथ

डिजिटल डायरी, पाल्म टॉप कंप्यूटर्स और आई-पैड, रिमोट कंट्रोल्ड कार लॉक की, थर्मोज़ फ्लास्क्स, पानी की बोतलें और कैन या पाउच।

Credit: IANS

कैमरा भी ले जाने से बचें...

छतरी, रेप्लिका फायर आर्म्स/टॉय गन/अल्कोहल, परफ्यूम, स्प्रे, चाकू, कैंची, रेजर्स, ब्लेड, तार, कैमरा, बाइनोक्लुअर और हैंडीकैम।

Credit: IANS

सिक्का भी न रखें साथ वरना...

सिक्के, हथियार और गोलियां, पटाखे, आतिशबाजी का सामान और विस्फोटक।

Credit: IANS

इन चीजों पर सिक्योरिटी को रहेगी आपत्ति

सिगरेट, बीड़ी, लाइटर, माचिस की डिब्बी और लेजर लाइट।

Credit: IANS

Thanks For Reading!

Next: Whatsapp लाया गजब का फीचर