Jan 23, 2023
दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड प्रत्यक्ष तौर पर देखने का मौका उन्हीं को मिलेगा, जिनके पास मान्य टिकट या पास होंगे।
Credit: iStock
अगर आप परेड देखने जाने वाले हैं, तब कुछ सामान चीजें वहां ले जाने बचें, क्योंकि वे मना हैं। अगर आप ले गए तो आपको उनके साथ एंट्री नहीं मिलेगी।
Credit: IANS
खाने-पीने का सामान, बैग, ब्रीफकेस, पेन, रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेप रिकॉर्डर व ज्वलनशील पर्दाथ।
Credit: iStock
डिजिटल डायरी, पाल्म टॉप कंप्यूटर्स और आई-पैड, रिमोट कंट्रोल्ड कार लॉक की, थर्मोज़ फ्लास्क्स, पानी की बोतलें और कैन या पाउच।
Credit: IANS
छतरी, रेप्लिका फायर आर्म्स/टॉय गन/अल्कोहल, परफ्यूम, स्प्रे, चाकू, कैंची, रेजर्स, ब्लेड, तार, कैमरा, बाइनोक्लुअर और हैंडीकैम।
Credit: IANS
सिक्के, हथियार और गोलियां, पटाखे, आतिशबाजी का सामान और विस्फोटक।
Credit: IANS
सिगरेट, बीड़ी, लाइटर, माचिस की डिब्बी और लेजर लाइट।
Credit: IANS
Thanks For Reading!
Find out More