Jan 10, 2025

पानी की बोतल में टॉयलेट सीट से भी ज्यादा वैक्टीरिया, जानें साफ करने का सही तरीका

Vishal Mathel

पानी की बोतल रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत उपयोगी होती हैं।

Credit: istock

टॉयलेट से भी ज्यादा बैक्टीरिया

​लेकिन इनमें टॉयलेट सीट से भी ज्यादा बैक्टीरिया हो सकते हैं। ऐसे में इन्हें नियमित रूप से अच्छे से साफ करना बहुत जरूरी हो जाता है। ​

Credit: istock

गर्म पानी और विनेगर का उपयोग करें

केवल साधारण पानी से बैक्टीरिया पूरी तरह नष्ट नहीं होते। 1:1 अनुपात में गर्म पानी और सफेद विनेगर मिलाकर बोतल को 15-20 मिनट तक भिगोएं और फिर साफ करें।

Credit: istock

बोतल को रोजाना साफ करें

रोजाना उपयोग के बाद बोतल को साफ न करना बैक्टीरिया और फंगस को पनपने का मौका देता है। ऐसे में गर्म पानी और हल्के डिशवॉशिंग लिक्विड से बोतल को अंदर से अच्छी तरह साफ करें।

Credit: istock

ब्रश का उपयोग करें

बोतल के तले और कोनों में बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं, जिन्हें हाथ से साफ करना मुश्किल है। ऐसे में बॉटल ब्रश का उपयोग करना चाहिए।

Credit: istock

ढक्कन की सफाई को न भूलें

बोतल के साथ ढक्कन की सफाई भी जरूरी है। ढक्कन और बोतल के मुंह पर बैक्टीरिया सबसे ज्यादा पनपते हैं। इसलिए ढक्कन को अलग से साफ करें।

Credit: istock

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

बोतल में गंध और बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं। इसे खत्म करने के लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाएं और बोतल में डालकर शेक करें। फिर अच्छी तरह धो लें।

Credit: istock

प्लास्टिक बोतल को बार-बार इस्तेमाल न करें

प्लास्टिक की बोतलों में माइक्रोक्रैक्स आ सकते हैं, जो बैक्टीरिया के लिए आरामदायक स्थान होते हैं। ऐसे में प्लास्टिक बोतल बार-बार उपयोग करने के बजाय स्टेनलेस स्टील या कांच की बोतल का उपयोग करें।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: अब ये लोग भी बनवा सकते हैं BPL कार्ड, जानें नई गाइडलाइन्स!