Sep 21, 2024

RO के पानी का बदल गया स्वाद, ये है समस्या, ऐसे सुलझेगी परेशानी

Pawan Mishra

हर घर में RO​

ज्यादातर घरों में अब पानी साफ करने के लिए RO सिस्टम वाले प्यूरीफायर का ही इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

कैसे करता है काम?​

RO में अलग-अलग फिल्टर होते हैं जिनसे गुजरने पर पानी फिल्टर और साफ होता जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

​बदल गया स्वाद

लेकिन कभी-कभी कुछ समय के बाद ही RO के पानी का स्वाद बदल जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

इस बात की है निशानी​

RO से साफ हुए पानी का स्वाद बदलने का मतलब है कि या तो फिल्टर्स में धूल जम गई है या फिर TDS फिल्टर खराब हो गया है।

Credit: Times-Now-Digital

​क्या होता है TDS फिल्टर?

TDS फिल्टर में जरूरी मिनरल्स होते हैं जिनकी वजह से पानी का TDS लेवल सही बना रहता है और इसका टेस्ट भी बदल जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

ऐसे सुलझाएं परेशानी​

अगर फिल्टर्स में मिट्टी जमी होगी तो RO की मोटर की आवाज भी बढ़ जाएगी और पानी से मटमैला स्वाद आने लगेगा।

Credit: Times-Now-Digital

ये करें

ऐसे में आपको RO के फिल्टर्स को निकालकर एक-एक करके साफ करना होगा ताकि इनमें से धूल-मिट्टी निकल जाए।

Credit: Times-Now-Digital

​प्रोफेशनल मदद

अगर TDS फ़िल्टर खराब हो गया है तो प्रोफेशनल मदद लेकर इसे बदलवा लें। RO की सर्विस करवाने से भी पानी का स्वाद ठीक हो जाएगा।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: देश में कहां सबसे कम है ड्राई-फ्रूट्स की कीमत, बॉडी-बिल्डर्स फौरन कटवा लेंगे टिकट