18 नहीं 27°C पर चलाएं AC, जानें कितना कम आएगा बिजली बिल

Rohit Ojha

May 22, 2024

एसी का इस्तेमाल

देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और इससे बचने के लिए लोग AC चला रहे हैं।

Credit: iStock

​AC का टेंपरेचर

लोगों के दिमाग में रहता है कि AC का टेंपरेचर 18 डिग्री पर सेट करने से कमरा तेजी से ठंडा हो जाएगा।

Credit: iStock

कमरे में कूलिंग

हालांकि, यह सच नहीं है। जितनी देर में 26 डिग्री पर कमरा ठंडा होगा, उतना ही समय 18 डिग्री में भी लगेगा।

Credit: iStock

टेंपरेचर और बिजली बिल

हालांकि, यह सच नहीं है। जितनी देर में 26 डिग्री पर कमरा ठंडा होगा, उतना ही समय 18 डिग्री में भी लगेगा।

Credit: iStock

कितनी बचत

AC के टेंपरेचर को 18 से 27 डिग्री तक बढ़ाने से एक साल में लगभग 6,240 रुपये बचाने में मदद मिल सकती है।

Credit: iStock

कंप्रेसर

जब आप AC को कम टेंपरेचर पर सेट करते हैं, तो कंप्रेसर लंबे समय तक काम करता है और अधिक बिजली खपत होती है।

Credit: iStock

​बिजली की खपत

अगर आप टेंपरेचर को 24 डिग्री तक बढ़ा देते हैं, तो कंप्रेसर बहुत कम समय तक काम करेगा और बिजली की खपत कम होगी।

Credit: iStock

कितनी बिजली बचा सकते हैं

भारत में हुई एक स्टडी के अनुसार, AC के टेंपरेचर में प्रत्येक डिग्री बढ़ाने से लगभग 3-5% बिजली बचाई जा सकती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अगर एयर टर्बुलेंस में फंस जाए फ्लाइट, तो कैसे रखें खुद को सुरक्षित

ऐसी और स्टोरीज देखें