May 22, 2024
देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और इससे बचने के लिए लोग AC चला रहे हैं।
Credit: iStock
लोगों के दिमाग में रहता है कि AC का टेंपरेचर 18 डिग्री पर सेट करने से कमरा तेजी से ठंडा हो जाएगा।
Credit: iStock
हालांकि, यह सच नहीं है। जितनी देर में 26 डिग्री पर कमरा ठंडा होगा, उतना ही समय 18 डिग्री में भी लगेगा।
Credit: iStock
हालांकि, यह सच नहीं है। जितनी देर में 26 डिग्री पर कमरा ठंडा होगा, उतना ही समय 18 डिग्री में भी लगेगा।
Credit: iStock
AC के टेंपरेचर को 18 से 27 डिग्री तक बढ़ाने से एक साल में लगभग 6,240 रुपये बचाने में मदद मिल सकती है।
Credit: iStock
जब आप AC को कम टेंपरेचर पर सेट करते हैं, तो कंप्रेसर लंबे समय तक काम करता है और अधिक बिजली खपत होती है।
Credit: iStock
अगर आप टेंपरेचर को 24 डिग्री तक बढ़ा देते हैं, तो कंप्रेसर बहुत कम समय तक काम करेगा और बिजली की खपत कम होगी।
Credit: iStock
भारत में हुई एक स्टडी के अनुसार, AC के टेंपरेचर में प्रत्येक डिग्री बढ़ाने से लगभग 3-5% बिजली बचाई जा सकती है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स