Oct 28, 2024

गैस सिलेंडर के साथ भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है बड़ा हादसा

Vishal Mathel

गैस सिलेंडर का इस्तेमाल

गैस सिलेंडर का उपयोग घरों में आम होता है, लेकिन इसकी सही देखभाल और सावधानी न बरतने पर यह बड़े हादसों का कारण बन सकता है।

Credit: istock

लीकेज की अनदेखी

गैस सिलेंडर से अगर गैस की गंध आ रही हो, तो तुरंत चेक करें। लीकेज को नजरअंदाज न करें, इसे तुरंत बंद करवा कर चेक करवाएं।

Credit: istock

सिलेंडर को सीधे धूप में रखना

गैस सिलेंडर को हमेशा ठंडे और सूखे स्थान पर रखें। धूप में सिलेंडर रखने से गैस का प्रेशर बढ़ सकता है, जिससे विस्फोट का खतरा होता है।

Credit: istock

सिलेंडर के पास बिजली के उपकरण न रखें

सिलेंडर के पास इलेक्ट्रिक उपकरण, स्विच, या किसी भी प्रकार की स्पार्किंग चीज न रखें, क्योंकि यह आग का कारण बन सकता है।

Credit: istock

पाइप को रेगुलर चेक न करना

गैस की पाइप समय-समय पर जांचते रहें। पुरानी, फटी, या कमजोर पाइप को तुरंत बदलें, क्योंकि इनसे गैस लीक होने की संभावना रहती है।

Credit: istock

किचन में वेंटिलेशन की कमी

रसोई में पर्याप्त वेंटिलेशन होना चाहिए। गैस के लीकेज के समय ताजी हवा से गैस जल्दी निकल सकती है और दुर्घटना से बचा जा सकता है।

Credit: istock

माचिस या लाइटर की लापरवाही

गैस का लीकेज होने पर तुरंत लाइटर, माचिस या किसी भी खुली लौ का इस्तेमाल न करें। सबसे पहले गैस बंद करें और किचन को वेंटिलेट करें।

Credit: istock

खराब रेगुलेटर का उपयोग

गैस रेगुलेटर का काम ठीक से न हो तो इसे तुरंत बदलें। खराब रेगुलेटर से गैस का लीकेज हो सकता है, जिससे दुर्घटना हो सकती है।

Credit: istock

सिलेंडर को लिटाना या उल्टा रखना

गैस सिलेंडर को हमेशा खड़ा रखें। इसे लिटाना या उल्टा रखना खतरनाक हो सकता है और गैस का रिसाव हो सकता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: क्या नौकरी करते हुए निकाल सकते हैं PF अकाउंट से पैसा, जान लें नियम