SBI ग्राहकों को 1 कॉल करते ही मिल जाएगा पूरा बैंक स्टेटमेंट, जानें प्रोसेस
Medha Chawla
May 19, 2023
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI अपने ग्राहकों को कई जबरदस्त सुविधाएं देता है
Credit: istock
भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सिर्फ 1 कॉल से अपना पूरा अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं
Credit: istock
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अकाउंट स्टेटमेंट जानने के लिए दो नंबर जारी किए हैं
Credit: istock
SBI ग्राहक 18001234 या 18002100 पर कॉल करके अपना पूरा अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं
Credit: istock
इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इन दोनों में से किसी एक नंबर पर कॉल करना है
Credit: istock
अब आपको डायल पैड पर 1 दबाकर 'अकाउंट बैलेंस और ट्रांजैक्शन डिटेल्स' चुनना है
Credit: istock
अब आपको अपने अकाउंट नंबर के आखिरी के 4 अंक डालने हैं
Credit: istock
अब आपको अकाउंट स्टेटमेंट जानने के लिए 2 दबाना है और टाइमलाइन चुननी है
Credit: istock
इसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ज ईमेल एड्रेस पर टाइमलाइन के हिसाब से स्टेटमेंट भेज दिया जाएगा
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद कैसे क्लेम कर सकते हैं नॉमिनी, क्या है नियम
ऐसी और स्टोरीज देखें