Dec 20, 2022
देश के सभी बैंक फास्टैग की सुविधा प्रदान करते हैं। आप एसबीआई से अपनी कार के लिए फास्टैग ले सकते हैं।
Credit: BCCL/Instagram
देश भर में स्टेट बैंक के करीब 3000 पीएएस लोकेशन बनाए गए हैं जहां ग्राहक जाकर फास्टैग खरीद सकते हैं।
Credit: BCCL/Instagram
पीओएस लोकेशन की जानकारी पाने के लिए आप इस लिंक https://fastag.onlinesbi.com/PoSAgentLocations पर क्लिक कर सकते हैं।
Credit: BCCL/Instagram
एसबीआई फास्टैग के लिए आपको बैंक में फॉर्म भरना होगा और वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) देना होगा। इसके लावा आईडी और एड्रेस प्रूफ भी देना होगा।
Credit: BCCL/Instagram
एसबीआई फास्टैग के लिए दो तरीके से खाता खोला जा सकता है- सीमित केवाईसी होल्डर का खाता और पूर्ण केवाईसी होल्डर का खाता।
Credit: BCCL/Instagram
एसबीआई फास्टैग को ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए योनो एसबीआई में लॉग इन करें।
Credit: BCCL/Instagram
SBI का फास्टैग यूज करने वाले कस्टमर अब अपने रजिस्टर्ड नंबर से 7208820019 पर एक SMS भेजकर अपना SBI FASTag बैलेंस जान सकते हैं।
Credit: BCCL/Instagram
बता दें कि 15 जनवरी, 2020 से प्राइवेट और कमर्शियल, हर तरह की गाड़ी के लिए फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है।
Credit: BCCL/Instagram
अगर आप एसबीआई का फास्टैग लेना चाहते हैं तो आपको कस्टमर केयर नंबर 1800110018 पर संपर्क करना होगा।
Credit: BCCL/Instagram
Thanks For Reading!
Find out More