Dec 20, 2022

SBI Fastag: एसबीआई फास्टैग कैसे और कहां से खरीदें

कुलदीप राघव

एसबीआई देता है सुविधा

देश के सभी बैंक फास्टैग की सुविधा प्रदान करते हैं। आप एसबीआई से अपनी कार के लिए फास्टैग ले सकते हैं।

Credit: BCCL/Instagram

यहां से लें एसबीआई फास्टैग

देश भर में स्टेट बैंक के करीब 3000 पीएएस लोकेशन बनाए गए हैं जहां ग्राहक जाकर फास्टैग खरीद सकते हैं।

Credit: BCCL/Instagram

यहां से पाएं सेंटर की जानकारी

पीओएस लोकेशन की जानकारी पाने के लिए आप इस लिंक https://fastag.onlinesbi.com/PoSAgentLocations पर क्लिक कर सकते हैं।

Credit: BCCL/Instagram

भरना होगा फॉर्म

एसबीआई फास्टैग के लिए आपको बैंक में फॉर्म भरना होगा और वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) देना होगा। इसके लावा आईडी और एड्रेस प्रूफ भी देना होगा।

Credit: BCCL/Instagram

दो तरह से खुल सकता है खाता

एसबीआई फास्टैग के लिए दो तरीके से खाता खोला जा सकता है- सीमित केवाईसी होल्डर का खाता और पूर्ण केवाईसी होल्डर का खाता।

Credit: BCCL/Instagram

ऐसे करें रीचार्ज

एसबीआई फास्टैग को ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए योनो एसबीआई में लॉग इन करें।

Credit: BCCL/Instagram

बैलेंस जानना हुआ आसान

SBI का फास्टैग यूज करने वाले कस्टमर अब अपने रजिस्टर्ड नंबर से 7208820019 पर एक SMS भेजकर अपना SBI FASTag बैलेंस जान सकते हैं।

Credit: BCCL/Instagram

जरूरी है फास्टैग

बता दें कि 15 जनवरी, 2020 से प्राइवेट और कमर्शियल, हर तरह की गाड़ी के लिए फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है।

Credit: BCCL/Instagram

कस्टमर केयर नंबर

अगर आप एसबीआई का फास्टैग लेना चाहते हैं तो आपको कस्टमर केयर नंबर 1800110018 पर संपर्क करना होगा।

Credit: BCCL/Instagram

Thanks For Reading!

Next: इन आधार पर किराएदार से खाली करा सकते हैं मकान, जान लें ये नियम