SBI Yono App का भूल गए हैं यूजरनेम या पासवर्ड, तो ऐसे करें रीसेट

Jan 27, 2023

By: कुलदीप राघव

मोबाइल बैंकिंग है योनो ऐप

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई आपको योनो ऐप की मदद से मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देता है।

Credit: BCCL

क्या है योनो ऐप

योनो का इस्तेमाल ऐप और वेबसाइट दोनों से किया जा सकता है। यह बिल पेमेंट, नेट बैंकिं, एफडी अकाउंट खोलने, बैंक लेनदेन का रिकॉर्ड रखने, ऑनलाइन शॉपिंग और टिकट बुक करने में मदद करता है।

Credit: BCCL

बदल सकते हैं यूजरनेम या पासवर्ड

अगर आप भी एसबीआई योनो का यूजरनेम या पासवर्ड भूल गए हैं तो आप मिनटों में इसे रिसेट कर सकते हैं।

Credit: BCCL

रीसेट करें पासवर्ड

अगर आप अपना पासर्वड भूल गए हैं तो सबसे पहले onlinesbi.com पर जाएं और अकाउंट डिटेल सेक्शन में लॉगिन पासवर्ड फॉरगोट पर क्लिक करें।

Credit: BCCL

डालना होगा ओटीपी

इसके बाद ड्रॉप डाउन मेनू से फॉरगॉट माई लॉगइन पासवर्ड चुनें और पॉप विंडो पर Next पर क्लिक करें। इसके बाद सीआईएफ नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड जैसी जानकारी डालकर ओटीपी दर्ज करें।

Credit: BCCL

रीसेट कर पाएंगे पासवर्ड

ओटीपी दर्ज करने के बाद अब पासवर्ड रीसेट करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Credit: BCCL

रीसेट करें यूजरनेम

यूजरनेम रीसेट करने के लिए onlinesbi.com पर जाएं और पर्सनल बैंकिंग पर क्लिक कर लॉगिन सिलेक्ट करें। यहां अकाउंट डिटेल सेक्शन में यूजरनेम/लॉगिन पासवर्ड फॉरगोट पर क्लिक करें।

Credit: BCCL

अगला स्टेप

इसके बाद ड्रॉप डाउन मेनू से फॉरगॉट माय यूजरनेम क्लिक करें और पॉप विंडो पर नेक्स्ट करें।

Credit: BCCL

हो जाएगा यूजरनेम रीसेट

सीआईएफ नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड की मदद से आप यूजरनेम रीसेट कर सकते हैं।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: अपने AADHAAR से लिंक करें IRCTC अकाउंट, ये रहा तरीका

Find out More