Dec 3, 2022

BY: कुलदीप राघव

SBI YONO​ से ​बिना ब्रांच गए घर से ही खोलें सेविंग अकाउंट​

घर बैठे खोलें खाता

देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक भारतीय स्टेट बैंक घर बैठे बचत खाता खोलने की सुविधा देता है।

Credit: BCCL

ब्रांच जाने की जरूरत नहीं

इस अकाउंट को खोलने के लिए आपको एसबीआई (SBI) की किसी ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Credit: BCCL

ऐप से खाता

अब आप स्टेट बैंक का खाता योनो ऐप (SBI Yono App) के जरिए खोल सकते हैं, वो भी घर बैठे।

Credit: BCCL

ऐप करें डाउनलोड

सबसे पहले योनो ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद ओटीपी के जरिए आसानी से ऑथेंटिकेशन करें और खाता खोलने के लिए एप्लाय करें।

Credit: BCCL

करें ई केवाईसी

ऐप पर आपको eKYC करना होगा और पैन डिटेल्स (PAN Details) और बाकी पर्सनल डिटेल्स (Personal Details) भरनी होंगी।

Credit: BCCL

मिलती हैं सभी सुविधाएं

योनो ऐप से खाता खोलने के बाद आप स्टेट बैंक की समस्त बैकिंग सेवाओं की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: BCCL

सुलभ है ऐप

योनो ऐप से आप SBI सेविंग अकाउंट कहीं भी और किसी भी वक्त खोल सकते हैं।

Credit: BCCL

सुविधा सूची

योनो एसबीआई आपको बैंक, दुकान, यात्रा, बिलों का भुगतान, रिचार्ज, निवेश, आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग का लाभ उठाने, पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई का उपयोग करने, मूवी टिकट बुक करने की सुविधा देता है।

Credit: BCCL

यहां उपलब्ध है ऐप

YONO SBI को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

Credit: SBI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: HDFC में घर बैठे ऐसे करें KYC अपडेट, जानें पूरा प्रोसेस

ऐसी और स्टोरीज देखें