हवाई जहाज में होता है सीक्रेट रूम, इसमें पायलट-एयर हॉस्टेस करते हैं ये जरूरी काम

Kashid Hussain

Nov 4, 2024

सीक्रेट के बारे में नहीं पता

हवाई जहाज में सफर करने वालों को प्लेन के सभी सीक्रेट के बारे में नहीं पता होता

Credit: Meta-AI/X

केवल स्टाफ को जानकारी

हवाई जहाज की कई सीक्रेट सुविधाओं की जानकारी केवल स्टाफ को होती है

Credit: Meta-AI/X

एफकॉन्स इंफ्रा की लिस्टिंग

छिपा हुआ कमरा

इन्हीं में छिपा हुआ कमरा शामिल होता है, जो सीक्रेट स्पेस की तरह होता है। इसे पायलट, केबिन क्रू या एयर होस्टेस ही यूज करते हैं

Credit: Meta-AI/X

आराम करते हैं

अगर लंबी फ्लाइट हो तो इन रूम में स्टाफ के लोग आराम करते हैं

Credit: Meta-AI/X

खिड़की नहीं होती

इन कमरों को Crew Rest Compartment कहा जाता है और इन कमरों में खिड़की नहीं होती

Credit: Meta-AI/X

हर हवाई जहाज में होते हैं

ऐसे सीक्रेट रूम लगभग हर हवाई जहाज में होते हैं

Credit: Meta-AI/X

सेफ्टी का ख्याल

सेफ्टी के लिए इन कमरों में बेड पर सीट बेल्ट भी होती है

Credit: Meta-AI/X

परदे से छिपे होते हैं

अकसर ये कमरे परदे से छिपे होते हैं और इनकी चाबी स्टाफ के पास होती है

Credit: Meta-AI/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन कोच का रंग बताता है खास मतलब, सिर्फ स्टेशनमास्टर जानता है ये 'राज'

ऐसी और स्टोरीज देखें