Jan 19, 2023

BY: Aditya Singh

आपके आधार पर कितने सिम? देखें कहीं गलत तो नहीं हो रहा इस्तेमाल

सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज

आधार सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। बैंक मे खाता खुलवाना हो या सरकारी योजनाओं का फायदा लेना हो बिना आधार कार्ड के कोई भी कार्य संभव नहीं है। यहां तक कि बिना आधार कार्ड के आप मोबाइल का सिम भी नहीं खरीद सकते। आधार कार्ड के बिना मामला फंस जाता है।

Credit: Timesnow Hindi

ये लापरवाही पड़ सकती है भारी

लेकिन आधार कार्ड को लेकर आपकी जरा सी लापरवाही आपको मुसीबत में डाल सकता है। क्योंकि आधार कार्ड के जितने फायदे उतने ही इसके स्कैम भी हैं।

Credit: Timesnow Hindi

आपकी आईडी पर कितने नंबर?

अक्सर लोगों को यह नहीं पता रहता कि हमारे आधार कार्ड से कितने नंबर चल रहे हैं यानी आपकी आईडी से कौन कौन सिम का यूज कर रहा है।

Credit: Timesnow Hindi

मोबाइल नंबर से फ्रॉड

कई बार तो ऐसा हो जाता है कि हमारे मोबाइल नंबर से फ्रॉड हो जाता है और हमें कानों कान खबर भी नहीं लगती।

Credit: Timesnow Hindi

फ्रॉक को कैसे रोकें

हालांकि इस फ्रॉड को रोकने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन ने बड़ा कदम उठाया है।

Credit: Timesnow Hindi

यहां पता करें आपकी आईडी से कितने सिम?

डिपार्टमेंट ने अपने पोर्टल पर एक ऐसा लिंक दिया है, जहां आधार नंबर दर्ज करते ही आपको पता चल जाएगा कि, इससे कितने सिम यूज किए जा रहे हैं।

Credit: Timesnow Hindi

टेलीकॉम एनालिटिक्स

इस पोर्टल को टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर का नाम दिया गया है।

Credit: Timesnow Hindi

इस साइट पर जाएं

इसके लिए सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाएं।

Credit: Timesnow Hindi

आधार नंबर दर्ज करें

यहां अपना 16 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। कंफर्मेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

Credit: Timesnow Hindi

सिम की जानकारी

ओटीपी दर्ज करते ही स्क्रीन पर वो सभी नंबर आ जाएंगे, जो आपकी आईडी से चलाए जा रहे हैं।

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: SBI दे रहा है बेटी के लिए पूरे 15 लाख, शादी और पढ़ाई में कर सकते हैं खर्च

ऐसी और स्टोरीज देखें