क्या है SIM स्वैपिंग? खाली कर सकता है आपका Account

Aditya Singh

Jan 19, 2023

​सिम स्वैपिंग

सिम स्वैपिंग से होने वाला फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं, जब फोन पर एक ओटीपी के जरिए पूरा अकाउंट खाली कर दिया जाता है। ऐसे में अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्या होता है सिम स्वैपिंग।

Credit: Timesnow Hindi

क्या होता है सिम स्वैपिंग

सिम कार्ड को बदलकर किए जाने वाले फ्रॉड को सिम कार्ड स्वैपिंग कहा जाता है। यह एक ऐसी तकनीक है, जिससे जालसाझ आपके सिम का डुप्लीकेट तैयार करते हैं यानी आपके मोबाइल नंबर से एक नये सिम का रजिस्ट्रेशन करते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

ध्यान दें

इससे आपका सिम कार्ड बंद हो जाता है और जालसाझ के पास आपका सिम एक्टिव हो जाता है।

Credit: Timesnow Hindi

ईमेल का सहारा

इसके लिए हैकर्स सबसे पहले फर्जी ईमेल से आपको निशाना बनाते हैं और आपके नेट बैंकिंग अकाउंट की डिटेल हासिल कर लेते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

एग्जीक्यूटिव बनकर करते हैं धाखाधड़ी

इसके बाद इन्हें आपके मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। इसके लिए ये लोग टेलीकॉम कंपनी का एग्जीक्यूटिव बनकर आपको मैसेज या कॉल करते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

जरूरी जानकारी लेने के लिए

इस फोन से ये लोग सिम स्वैप करने के लिए आधार नंबर या जरूरी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

लिंक पर क्लिक करते ही खाली हो जाएगा अकाउंट

वहीं कई बार आपको एक लिंक मैसेज करते हैं। आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं। ध्यान रहे आप जैसे ही इस लंक पर क्लिक करेंगे आपका अकाउंट खाली हो जाएगा।

Credit: Timesnow Hindi

सिम कंपनियों में करें शिकायत

यदि आपको लगता है कि आपके नंबर से सिम स्वैपिंग की कोशिश की जा रही है, को तुरंत इसकी शिकायत सिम कंपनियों में करें। इसके अलावा आप पास के थाने में भी सूचित कर सकते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

महत्वपूर्ण जानकारी

साथ ही ध्यान रहे मोबाइल पर आने वाले किसी भी मैसेज या ओटीपी पर बिना सोचे समझे क्लिक ना करें।

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आपके आधार पर कितने सिम? देखें कहीं गलत तो नहीं हो रहा इस्तेमाल