​सांप को घर से भगाने का देसी तरीका, करें ये काम भूलकर भी नहीं आएगा वापस

Rohit Ojha

Nov 25, 2023

सांप को मारने दौड़ पड़ते हैं लोग

सांप के नाम से ही ज्यादातर लोगों के पसीने छूट जाते हैं और कई लोग मारने दौड़ पड़ते हैं।

Credit: iStock

देसी तरीका

लेकिन कुछ देसी तरीकों को आजमाकर भी सांप से अपने घर से दूर रख सकते हैं।

Credit: iStock

सांप को दूर रखते हैं पौधे

कई सारे पौधे ऐसे हैं, जो अपनी गंध के कारण सांप को घर से दूर रखने के लिए कारगर माने जाते हैं।

Credit: iStock

स्नैक प्लांट

इसमें लेमनग्रास, गेंदा का फूल, स्नैक प्लांट, तुलसी, कैक्टस मुख्य रूप से शामिल हैं।

Credit: iStock

घर में आने से रोक सकते हैं

आप अपने घर के खिड़की या दरवाजे के आसपास इन पौधों को लगाकर सांप को घर में आने से रोक सकते हैं।

Credit: iStock

​फिनाइल का छिड़काव

सांप को घर से भगाने के लिए बाहर निकलने की जगह को छोड़कर घर में फिनाइल का छिड़काव कर दें।

Credit: iStock

तेज गंध

ऐसा करने से इसकी तेज गंध सांप बर्दास्त नहीं कर पाते हैं और खुद ही घर से बाहर निकल जाते हैं।

Credit: iStock

लौंग और दालचीनी

घर में सांप निकलने पर आप लौंग और दालचीनी के तेल को मिक्स करके उसपर स्प्रे कर सकते हैं।

Credit: iStock

​सावधानी बरतें

ऐसा करते समय बहुत सावधानी बरतें। ध्यान रखें कि आप उसके बाहर निकलने के रास्ते में न खड़े हो।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सीट तो छोड़िए ट्रेन के पूरे कोच को कर सकते हैं बुक, जानें क्या है तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें