Nov 25, 2023
सांप के नाम से ही ज्यादातर लोगों के पसीने छूट जाते हैं और कई लोग मारने दौड़ पड़ते हैं।
Credit: iStock
लेकिन कुछ देसी तरीकों को आजमाकर भी सांप से अपने घर से दूर रख सकते हैं।
Credit: iStock
कई सारे पौधे ऐसे हैं, जो अपनी गंध के कारण सांप को घर से दूर रखने के लिए कारगर माने जाते हैं।
Credit: iStock
इसमें लेमनग्रास, गेंदा का फूल, स्नैक प्लांट, तुलसी, कैक्टस मुख्य रूप से शामिल हैं।
Credit: iStock
आप अपने घर के खिड़की या दरवाजे के आसपास इन पौधों को लगाकर सांप को घर में आने से रोक सकते हैं।
Credit: iStock
सांप को घर से भगाने के लिए बाहर निकलने की जगह को छोड़कर घर में फिनाइल का छिड़काव कर दें।
Credit: iStock
ऐसा करने से इसकी तेज गंध सांप बर्दास्त नहीं कर पाते हैं और खुद ही घर से बाहर निकल जाते हैं।
Credit: iStock
घर में सांप निकलने पर आप लौंग और दालचीनी के तेल को मिक्स करके उसपर स्प्रे कर सकते हैं।
Credit: iStock
ऐसा करते समय बहुत सावधानी बरतें। ध्यान रखें कि आप उसके बाहर निकलने के रास्ते में न खड़े हो।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स