Nov 2, 2024
सोलर गीजर और इलेक्ट्रिक गीजर दोनों के अपने फायदे और नुकसान हैं। आपके बजट, उपयोग की जरूरत और मौसम के हिसाब से सही विकल्प चुनना आसान हो सकता है।
Credit: istock
बिजली का खर्च नहीं होता, क्योंकि यह सूरज की रोशनी से पानी गर्म करता है। और यह पर्यावरण के अनुकूल होता है, जिससे कार्बन फुटप्रिंट कम होता है।
Credit: istock
यदि आपको कई सालों तक गीजर का इस्तेमाल करना है तो यह किफायती साबित होता है, क्योंकि इसकी कीमत ज्यादा होती है, लेकिन एक बार खरीदने के बाद मेंटेनेंस का खर्चा कम होता है।
Credit: istock
इसे छत पर लगाना पड़ता है और पर्याप्त धूप चाहिए होती है, इसलिए बारिश या ठंड के मौसम में इसे चलाने में दिक्कत आ सकती है।
Credit: istock
इसे कहीं भी फिट किया जा सकता है और यह हर मौसम में काम करता है। पानी जल्दी गर्म करता है और अधिकतम तापमान भी कंट्रोल रहता है।
Credit: istock
सोलर गीजर की तुलना में इलेक्ट्रिक गीजर सस्ता होता है और छोटे फ्लैट या अपार्टमेंट के लिए आदर्श है।
Credit: istock
यदि आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां धूप अच्छी रहती है और बिजली के खर्च से बचना चाहते हैं, तो सोलर गीजर आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
Credit: istock
अगर आप किसी छोटे फ्लैट में रहते हैं या ऐसी जगह हैं जहां धूप कम मिलती है, तो इलेक्ट्रिक गीजर सही रहेगा।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More