Dec 2, 2023
चीनी सभी घरों में रोजाना इस्तेमाल होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीनी में भी मिलावट होती है।
Credit: iStock
चीनी में पानी, मिटटी, विभिन्न तरह के केमिकल्स, ग्लूकोज और सिरप की मिलावट की जाती है।
Credit: iStock
इससे चीनी की गुणवत्ता खराब हो जाती है और वो सेहत के लिए हानिकारक बन जाती है।
Credit: iStock
FSSAI ने बताया है कि आप घर पर कैसे शुद्ध और मिलावटी चीनी में फर्क कर सकते हैं।
Credit: iStock
चीनी में कई घातक केमिकल्स के अलावा चौक पाउडर, यूरिया, वाशिंग सोडा और प्लास्टिक क्रिस्टल की मिलावट की जाती है।
Credit: iStock
चौक पाउडर, यूरिया को चीनी के क्रिस्टल में मिलाया जाता है जबकि यूरिया, वाशिंग सोडा को चीनी पाउडर में मिलाया जाता है।
Credit: iStock
एक चम्मच चीनी लें और एक गिलास पानी में डाल दें, फिर इसे अच्छी तरह घोल लें।
Credit: iStock
चीनी के पानी को सूंघकर देखें, अगर इसमें अमोनिया की स्मेल नहीं आ रही, तो कोई मिलावट नहीं है
Credit: iStock
अगर अमोनिया की स्मेल आ रही है, तो समझ लो इसमें यूरिया मिक्स है। इसका इस्तेमाल न करें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स