​चीनी में होती है इस जहरीले पदार्थ की मिलावट, ऐसे तुरंत चेक करें असली है या मिलावटी

Rohit Ojha

Dec 2, 2023

चीनी का इस्तेमाल

चीनी सभी घरों में रोजाना इस्तेमाल होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीनी में भी मिलावट होती है।

Credit: iStock

चीनी में मिलावट

चीनी में पानी, मिटटी, विभिन्न तरह के केमिकल्स, ग्लूकोज और सिरप की मिलावट की जाती है।

Credit: iStock

LIC की सुपरहिट स्कीम

चीनी की क्वालिटी

इससे चीनी की गुणवत्ता खराब हो जाती है और वो सेहत के लिए हानिकारक बन जाती है।

Credit: iStock

कैसे चेक करें प्योरिटी

FSSAI ने बताया है कि आप घर पर कैसे शुद्ध और मिलावटी चीनी में फर्क कर सकते हैं।

Credit: iStock

घातक केमिकल्स

चीनी में कई घातक केमिकल्स के अलावा चौक पाउडर, यूरिया, वाशिंग सोडा और प्लास्टिक क्रिस्टल की मिलावट की जाती है।

Credit: iStock

चीनी पाउडर

चौक पाउडर, यूरिया को चीनी के क्रिस्टल में मिलाया जाता है जबकि यूरिया, वाशिंग सोडा को चीनी पाउडर में मिलाया जाता है।

Credit: iStock

पानी में डालें चीनी

एक चम्मच चीनी लें और एक गिलास पानी में डाल दें, फिर इसे अच्छी तरह घोल लें।

Credit: iStock

पानी को सूंघकर देखें​

चीनी के पानी को सूंघकर देखें, अगर इसमें अमोनिया की स्मेल नहीं आ रही, तो कोई मिलावट नहीं है

Credit: iStock

ऐसी चीनी का इस्तेमाल न करें

अगर अमोनिया की स्मेल आ रही है, तो समझ लो इसमें यूरिया मिक्स है। इसका इस्तेमाल न करें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: छिपकली देखते ही हालत हो जाती है खराब, अपनाएं ये तरीका फिर कभी नजर नहीं आएगी

ऐसी और स्टोरीज देखें