​सनी देओल का फार्म हाउस देख हो जाएंगे मदहोश, दुनिया से छुपा कर है रखा​

Kashid Hussain

Aug 20, 2023

​गदर-2' से तहलका​

बॉलीवुड के तारा सिंह यानी सनी देओल अपनी नई फिल्म 'गदर-2' से तहलका मचा रहे हैं

Credit: BCCL

​नेटवर्थ करीब 120 करोड़ रु​

रिपोर्ट्स के अनुसार सनी देओल की नेटवर्थ करीब 120 करोड़ रु है। उनके पास मुंबई में घर और मनाली में फार्म हाउस भी है

Credit: BCCL

​सनी देओल का घर​

सनी देओल का घर मुंबई के पॉश इलाके मालाबार हिल में है, जहां प्रॉपर्टी का रेट 77278 रु प्रति वर्ग फुट है

Credit: Twitter

बीमा पर लगेगा टैक्स

​घर में जिम, स्वीमिंग पूल ​

ये घर इतना बड़ा है कि इसमें 50 लोग रह सकते हैं। इस घर में जिम, स्वीमिंग पूल और हाई क्वालिटी के कलरफुल ग्लास भी हैं

Credit: iStock

​फार्म हाउस​

इस घर के अलावा सनी देओल के पास मनाली में एक फार्म हाउस भी है, जहां वे अकसर जाते रहते हैं

Credit: Youtube

​आइसोलेट रहे थे​

दिसंबर 2020 में कोरोना पॉजिटिव होने पर सनी मनाली के दशाल गांव में मौजूद फार्म हाउस पर ही आइसोलेट रहे थे

Credit: Instagram/iStock

​जमीन के रेट​

हिमाचल में जमीन के रेट करीब 3350 रु वर्ग फीट हैं, जहां गैर-हिमाचली निवासी को घर खरीदने के लिए राज्य सरकार की अनुमति लेनी होती है

Credit: iStock

​समय बिताना काफी पसंद ​

सनी अकसर मनाली जाते रहते हैं, जहां उन्हें समय बिताना काफी पसंद है

Credit: Twitter

​मनाली के दिलकश नजारे​

सनी के फार्म हाउस में कई सुविधाएं हैं, जिससे मनाली के दिलकश नजारे भी देखने को मिलते हैं

Credit: Youtube

​वीडियो भी शेयर की ​

कुछ समय पहले उनके बेटे करन देओल ने फार्म हाउस की एक वीडियो भी शेयर की थी

Credit: Instagram

​ज्यादा डिटेल शेयर नहीं करते​

सनी देओल खुद सोशल मीडिया पर इस फार्म हाउस की ज्यादा डिटेल शेयर नहीं करते

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिना इंजन के भी एयरप्लेन कर सकता है लैंड, जानें पायलट कैसे करता है कमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें