Nov 5, 2024
Credit: istock
Credit: istock
तत्काल टिकट के लिए एसी क्लास की विंडो सुबह 10 बजे से खुलती है।
Credit: istock
वहीं यदि आप स्लीपर क्लास में टिकट चाहते हैं तो आपको 11 बजे तक लॉगिन करना होगा। क्योंकि स्लीपर क्लास की विंडो 11 बजे खुलती है।
Credit: istock
ट्रेन के शेड्यूल रनिंग टाइम से एक दिन पहले ही आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। यानी यदि कोई ट्रेन 6 नवंबर को चलना शुरू करती है तो आपको इसके लिए 5 नवंबर को ही तत्काल टिकट लेना होगा।
Credit: istock
ट्रेन की तत्काल टिकट आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से ले सकते हैं। आप ऑनलाइन कैफे या रेलवे टिकट काउंटर पर जाकर तत्काल टिकट बुक करवा सकते हैं।
Credit: istock
जी हां! आप खुद से भी IRCTC वेबसाइट और ऐप की मदद से खुद से भी तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। यदि आप खुद से टिकट बुक कर रहे हैं तो तत्काल टिकट खुलने से कम से कम 5 मिनट पहले ऐप या वेबसाइट में लॉगिन कर लें।
Credit: istock
इसके बाद आपको डेस्टिनेशन की जानकारी भर देनी है और जैसे ही विंडो खुलती है आपको उसके 10 सेकेंड बाद सर्च पर टैप कर देना है। अब तुरंत अपनी ट्रेन पर जाएं और पैसेंजर डिटेल्स भरकर पेमेंट कर दें।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More