Nov 5, 2024

क्या है तत्काल टिकट बुकिंग का सही समय, ऐसे मिलेगी कंफर्म सीट

Vishal Mathel

तत्काल टिकट की मांग ज्यादा होती है, इसलिए टिकट जल्दी ही बुक हो जाते हैं।

Credit: istock

ऐसे में तत्काल में रेलवे टिकट बुक करने के लिए सही समय पर लॉगिन करना जरूरी है।

Credit: istock

एसी क्लास की टाइमिंग

तत्काल टिकट के लिए एसी क्लास की विंडो सुबह 10 बजे से खुलती है।

Credit: istock

स्लीपर क्लास की तत्काल टिकट टाइमिंग

वहीं यदि आप स्लीपर क्लास में टिकट चाहते हैं तो आपको 11 बजे तक लॉगिन करना होगा। क्योंकि स्लीपर क्लास की विंडो 11 बजे खुलती है।

Credit: istock

तत्काल टिकट का नियम

ट्रेन के शेड्यूल रनिंग टाइम से एक दिन पहले ही आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। यानी यदि कोई ट्रेन 6 नवंबर को चलना शुरू करती है तो आपको इसके लिए 5 नवंबर को ही तत्काल टिकट लेना होगा।

Credit: istock

कैसे मिलेगी तत्काल टिकट

ट्रेन की तत्काल टिकट आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से ले सकते हैं। आप ऑनलाइन कैफे या रेलवे टिकट काउंटर पर जाकर तत्काल टिकट बुक करवा सकते हैं।

Credit: istock

क्या खुद से कर सकते हैं बुक

जी हां! आप खुद से भी IRCTC वेबसाइट और ऐप की मदद से खुद से भी तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। यदि आप खुद से टिकट बुक कर रहे हैं तो तत्काल टिकट खुलने से कम से कम 5 मिनट पहले ऐप या वेबसाइट में लॉगिन कर लें।

Credit: istock

कैसे मिलेगा टिकट

इसके बाद आपको डेस्टिनेशन की जानकारी भर देनी है और जैसे ही विंडो खुलती है आपको उसके 10 सेकेंड बाद सर्च पर टैप कर देना है। अब तुरंत अपनी ट्रेन पर जाएं और पैसेंजर डिटेल्स भरकर पेमेंट कर दें।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: हवाई जहाज में होता है सीक्रेट रूम, इसमें पायलट-एयर हॉस्टेस करते हैं ये जरूरी काम