बिका हुआ सामान नहीं होगा वापस, अगर ऐसे मना करें दुकानदार तो करें शिकायत

Rohit Ojha

Sep 6, 2024

कई दुकानों पर लिखा होता है

बिका हुआ सामान वापस नहीं होगा, मार्केट में किसी न किसी दुकान पर आपने ये पढ़ा ही होगा।

Credit: iStock

सामान की जांच

इसलिए लोग जब दुकान से सामान खरीदते हैं, तो ठीक तरह से चेक कर लेते हैं।

Credit: iStock

वापस नहीं होगा

क्योंकि लोगों को इस बात का डर होता है कि बाद में दुकानदार सामान वापस नहीं लेगा।

Credit: iStock

कर सकते हैं शिकायत

क्या आप जानते हैं कि दुकान पर ऐसा लिखना गलत है। आप इसके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।

Credit: iStock

मना नहीं कर सकता दुकानदार

कोई भी स्टोर या फिर दुकान वाला खराब सामान या प्रोडक्ट को वापस करने से इनकार नहीं कर सकता।

Credit: iStock

ग्राहक के पास अधिकार

ग्राहक के पास खराब सामान को वापस कराने का अधिकार है। दुकानदार मना करता है, तो आप शिकायत करें।

Credit: iStock

ग्राहक कर सकते हैं शिकायत

ऐसे दुकानदार के खिलाफ शिकायत आप कंज्यूमर फोरम में कर सकते हैं। ये आपका कानूनी अधिकार है।

Credit: iStock

​कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट

कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के अनुसार, अगर कोई सामान खराब है तो 15 दिन के अंदर इसे वापस किया जा सकता है।

Credit: iStock

रिफंड मांग

ग्राहक को अधिकार है कि वो खराब सामान के बदले पैसा रिफंड मांग सकता है या फिर रिप्लेस करा सकता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रैफिक कैमरे से कितने तरह का कटता है चालान, जान लीजिए आप भी

ऐसी और स्टोरीज देखें