Nov 18, 2024

सिर्फ मर्दों के लिए ही बने है ये 5 गैजेट्स, आखिरी वाला सबका फेवरेट

Vishal Mathel

खास गैजेट्स

कुछ गैजेट्स को खासतौर पर मर्दों की जरूरतों, शौक, और रुचियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

Credit: istock

जान लीजिए 5 खास गैजेट्स

ये गैजेट्स पुरुषों के जीवन को आसान, और स्टाइलिश बनाने के लिए बनाए गए हैं। यहां हम ऐसे ही 5 गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं।

Credit: istock

स्मार्ट रेजर (Smart Razor) या ट्रिमर

हाई-टेक इलेक्ट्रिक रेजर, जिसमें सटीक शेविंग के लिए एडवांस फीचर्स होते हैं। पानी में भी काम करता है और त्वचा को कटने से बचाता है। ट्रिमर भी इसी कैटेगरी में आता है।

Credit: istock

मल्टी-टूल बॉक्स (Multi-tool Wallet)

एक बॉक्स जो पेमेंट कार्ड्स के साथ-साथ कई टूल्स (जैसे स्क्रूड्राइवर, ओपनर) आदि रखने के काम आता है। एडवेंचर पसंद करने वाले पुरुषों के लिए बेस्ट चीज है।

Credit: istock

स्मार्ट मोटरसाइकिल हेलमेट (Smart Motorcycle Helmet)

​इनबिल्ट ब्लूटूथ, वॉइस कमांड, और नेविगेशन सिस्टम के साथ हाई-टेक हेलमेट आते हैं। राइडर्स के लिए स्टाइलिश और सेफ्टी-सेंट्रिक होते हैं। ​

Credit: istock

वियरेबल बीयर कूलर (Wearable Beer Cooler)

इस गैजेट्स को पिकनिक या आउटडोर एक्टिविटी के दौरान बियर को ठंडा रखने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे बेल्ट या बैग के साथ लगाया जा सकता है।

Credit: istock

गेमिंग कंसोल

अक्सर लड़के और पुरुषों में ही PS (प्ले स्टेशन) को लेकर दीवानगी देखने को मिलती है।

Credit: istock

डिस्क्लेमर

ये गैजेट्स मर्दों की जरूरतों और शौक को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। हालांकि महिलाएं भी इनमें से कई गैजेट्स इस्तेमाल कर सकती हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: पीली पड़ गई टॉयलेट की सीट, सिर्फ 10 रुपये में ऐसे चमकेगी नई जैसी