Jul 28, 2023
साल 2003 में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की शुरुआत की थी।
Credit: dais
नीता अंबानी स्कूल की संस्थापक और अध्यक्ष हैं वहीं ईशा अंबानी वाइस प्रेसिडेंट हैं। स्कूल बांद्रा ईस्ट के BKC कॉम्प्लेक्स में स्थित है।
Credit: dais
यहां LKG से लेकर 12वीं क्लास तक का एजुकेशन दिया जाता है। मुंबई में स्थित इस स्कूल में वर्ल्ड क्लास एजुकेशनल अपॉच्र्युनिटी दी जाती हैं।
Credit: dais
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, LKG से लेकर 7th क्लास तक की फीस 1 लाख 70 हजार रुपए तक है।
Credit: dais
8th से 10th (ICSE board) क्लास तक की फीस 1 लाख 85 हजार रुपए तक है। वहीं 8th से 10th (IGCSE Board) क्लास तक की फीस 4 लाख 48 हजार रुपए के बीच है।
Credit: dais
स स्कूल में कई बड़े सितारों के बच्चे पढ़ते हैं. इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, चंकी पाडे समेत कई सितारे मौजूद हैं।
Credit: dais
1,094 छात्रों वाले ये स्कूल में 183 शिक्षक हैं, जिनमें से चौबीस बारह विभिन्न देशों के प्रवासी हैं। 1:6 के शिक्षक-छात्र अनुपात के साथ, प्रत्येक बच्चे पर ध्यान दिया जाता है।
Credit: dais
हर क्लासरूम में पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डिस्प्ले एंड राइटिंग बोर्ड्स, लॉकर्स, ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन, मल्टीमीडिया सपोर्ट और एसी है।
Credit: dais
यहां टेनिस, बास्केबॉल कोर्ट के साथ ही आउटडोर स्पोर्टस के लिए ढेरों ऑप्शंस हैं। 2.3 एकड़ में प्ले ग्राउंड है। LKG और UKG के बच्चों के लिए स्मॉल प्ले ग्राउंड अलग से हैं।
Credit: dais
Thanks For Reading!
Find out More