Oct 11, 2024

आप नकली नमक तो नहीं कर रहे इस्तेमाल, घर पर ही ऐसे करें चेक

Pawan Mishra

अधिकतर पकवानों में

खाने में नमक की भूमिका बहुत ही जरूरी होती है और अधिकतर पकवानों में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

नमक है जरूरी

स्वाद के साथ-साथ शरीर के लिए भी नमक जरूरी होता है। इसमें आयोडीन होता है जिसके बिना शरीर में थायरोइड कैंसर जैसी बिमारी भी हो सकती है।

Credit: iStock

निजी फायदे के लिए

लेकिन कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए नमक में मिलावट करके इसे बेचते हैं जिससे आपके स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है।

Credit: iStock

जान लीजिये

आज हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप घर बी ऐठे नकली नमक के बारे में पता कर सकते हैं।

Credit: iStock

पानी से

एक चम्मच नमक को एक गिलास पानी में घोल दें। अगर नमक पूरी तरह घुल जाए और पानी क्लियर हो जाए तो यह प्योर है।

Credit: iStock

आयोडीन सोल्यूशन

आयोडीन सोल्यूशन आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। 1 से 2 बूंद आयोडीन सोल्यूशन नमक में डालकर छोड़ दें।

Credit: iStock

शुद्धता का प्रमाण

अगर नमक का रंग बदलकर नीला हो जाए तो समझ जाएं कि यह शुद्ध है।

Credit: iStock

आलू से करें पता

आलू का एक छोटा सा पीस काटकर उसपर थोड़ा सा नमक छिड़ककर 1-2 मिनट के लिए छोड़ दें। इसकेबाद एक से दो बूंद नींबू का रस इसपर डालें अगर नमक का रंग नीला हो जाए तो यह शुद्ध है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ​UPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे, चुटकियों में ऐसे मिलेंगे वापस