Feb 18, 2024

इस तरह बढ़ेगी आपके iPhone की बैटरी लाइफ, अपनाएं ये टिप्स!

Pawan Mishra

बैटरी लाइफ

एक बार चार्ज करने पर स्विच ऑफ होने तक की अवधी को आपके फोन की बैटरी लाइफ के रूप में जाना जाता है.

Credit: iStock

बैटरी की लाइफ

आपके फोन की बैटरी खराब होने तक की अवधी को बैटरी की लाइफ के रूप में जाना जाता है.

Credit: iStock

फोन का कवर

कभी कभी आपके आईफोन के केस या फिर कवर की वजह से चार्जर सही से प्लग-इन नहीं हो पाता इसलिए केस हटाकर फोन चार्ज करें.

Credit: iStock

​पूरी चार्ज न करें बैटरी

अपने आईफोन की बैटरी को पूरी तरह चार्ज न करें इससे आपके आईफोन की बैटरी लाइफ और बैटरी की लाइफ दोनों बेहतर होंगे.

Credit: iStock

सोफ्टवेयर अपडेट

​अपने आईफोन के सोफ्टवेयर को हमेशा अप टू डेट रखें ताकि आपको लेटेस्ट पावर सेविंग सोफ्टवेयर मिल सके.

Credit: iStock

​स्क्रीन और वाईफाई

स्क्रीन की ब्राइटनेस को नियंत्रित करके और वाईफाई को कम इस्तेमाल करके भी आप आईफोन की बैटरी लाइफ बेहतर कर सकते हैं.

Credit: iStock

सही तापमान

आपका फोन रूम टेम्परेचर पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है और इसे ज्यादा तापमान में लेकर नहीं जाना चाहिए.

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: तत्काल ट्रेन टिकट एक बार में कितनी बुक कर सकते हैं, क्या तय है कोई लिमिट