Nov 7, 2024
सड़क पर सुरक्षित रूप से चलने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन बेहद जरूरी होता है।
Credit: Times-Now-Digital
जब भी कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसका चालान कट जाता है और उसे कारण भी बताया जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
रेड लाइट जम्प करने और ओवेर्स्पीडिंग जैसे नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटने के लिए कैमरा का इस्तेमाल भी होता है।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि गलती से कैमरा या ट्रैफिक पुलिस अधिकारी आपका चालान काट दें।
Credit: Times-Now-Digital
वैसे तो ऐसा बहहुत ही कम होता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता है कि ऐसा होने पर उन्हें क्या करना चाहिए।
Credit: Times-Now-Digital
अगर बिना नियमों का उल्लंघन किये आपका चालान कट गया है तो आपको ट्रैफिक पुलिस हेडक्वार्टर में मौजूद नोटिस ब्रांच में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
अगर आप दफ्तर नहीं जा सकते तो ईमेल के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं चालान।
Credit: Times-Now-Digital
अगर आपकी शिकायत का निवारण न हो तो आप चालान के खिलाफ कोर्ट में जाकर अपील दायर कर सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More