Nov 7, 2024

ट्रैफिक पुलिस ने गलत तरीके से काटा चालान, यहां शिकायत कर पाएं न्याय

Pawan Mishra

ट्रैफिक के नियम

सड़क पर सुरक्षित रूप से चलने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन बेहद जरूरी होता है।

Credit: Times-Now-Digital

कट जाता है चालान

जब भी कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसका चालान कट जाता है और उसे कारण भी बताया जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

कैमरा भी

रेड लाइट जम्प करने और ओवेर्स्पीडिंग जैसे नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटने के लिए कैमरा का इस्तेमाल भी होता है।

Credit: Times-Now-Digital

कभी-कभी

लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि गलती से कैमरा या ट्रैफिक पुलिस अधिकारी आपका चालान काट दें।

Credit: Times-Now-Digital

अधिकतर लोगों को

वैसे तो ऐसा बहहुत ही कम होता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता है कि ऐसा होने पर उन्हें क्या करना चाहिए।

Credit: Times-Now-Digital

कहां करें शिकायत

अगर बिना नियमों का उल्लंघन किये आपका चालान कट गया है तो आपको ट्रैफिक पुलिस हेडक्वार्टर में मौजूद नोटिस ब्रांच में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

ईमेल के जरिये

अगर आप दफ्तर नहीं जा सकते तो ईमेल के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं चालान।

Credit: Times-Now-Digital

कोर्ट से करें अपील

अगर आपकी शिकायत का निवारण न हो तो आप चालान के खिलाफ कोर्ट में जाकर अपील दायर कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: स्टेशन की भीड़ में छूट न जाए ट्रेन, जानें कितनी देर पहले पहुंचना रहेगा सही