Jan 29, 2024

आवारा पशुओं से हैं परेशान, इस देसी जुगाड़ से भगाने में मिलेगी मदद

Ramanuj Singh

चुनौती बन गए हैं आवारा पशु

ग्रामीण और शहरी इलाकों में आवारा पशु किसानों व आम लोगों के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं।

Credit: BCCL/Twitter

फसलों और आम लोगों को हो रहा है नुकसान

आवारा पशुओं के कारण किसानों की फसलों और रिहायशी इलाके में भी लोगों को काफी नुकसान होता है।

Credit: BCCL/Twitter

​​सार्वजनिक स्थानों पर परेशनी का कारण बन रहे हैं आवारा पशु​

आवारा पशु गली मोहल्ले और सार्वजनिक स्थानों पर घूमते नजर आते हैं, इससे लोगों को आने-जाने परेशानी होती है।

Credit: BCCL/Twitter

आम लोगों को भी निशाना बना रहे हैं आवारा पशु

कई बार आवारा पशु राह चल रहे बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को निशाना बनाते हैं।

Credit: BCCL/Twitter

आवारा पशुओं के लिए नई तरकीब का हुआ ईजाद

आवारा पशुओं से निजात पाने के लिए राजस्थान के एक किसान नई तरकीब अपनाई।

Credit: BCCL/Twitter

पशुओं को भगाने के लिए तैयार किया गया जुगाड़

किसान ने खाली बोतल, नट बोल्ट और पुराने मोबाइल कवर से पशुओं के भगाने जुगाड़ तैयार किया।

Credit: BCCL/Twitter

जुगाड़ में कांच की बोतल, नट-बोल्ट और मोबाइल कवर का हुआ इस्तेमाल

खेत में एक पेड़ से कांच की खाली बोतल लटकाई, उससे सटाकर नट बोल्ट बंधा, फिर मोबाइल कवर लटकाया।

Credit: BCCL/Twitter

इस जुगाड़ से एक आवाज निकलती है

जब भी हवा के झोंके से मोबाइल का कवर हिलता है तो नट बोल्ट भी हिलता है, बोतल से टकराता है और एक आवाज निकलती है।

Credit: BCCL/Twitter

इस जुगाड़ की आवाज से आवारा पशु भाग जाते हैं

नट बोल्ट के बोतल से टकराती खनखनाहट की आवाज से आवारा पशु भाग जाते हैं।

Credit: BCCL/Twitter

इस तरकीब की हो रही है काफी तारीफ

आवारा पशुओं से छुटकारा पाने के लिए किसान की ये तरकीब सोशल मीडिया काफी सराहना मिली।

Credit: BCCL/Twitter

Thanks For Reading!

Next: ये अरबपति खरीदेगा 6 बिजनेस जेट, आसमान में लग्जरी का मजा