Aug 31, 2024

​पावर ऑफ होने पर भी TV-AC खाते हैं बिजली, जाने कितना बढ़ जाता है बिल

Pawan Mishra

​बिजली बिल छू रहा आसमान

क्या आप भी बढ़ते हुए बिजली बिल से परेशान हैं और आपका बिल अमाउंट आसमान कि ऊंचाइयां छू रहा है?

Credit: iStock

​पावर स्टैंडबाई मोड

आपके बढ़ते हुए बिजली बिल के पीछे मौजूद सबसे बड़े कारणों में से एक पावर स्टैंडबाई मोड भी हो सकता है।

Credit: iStock

ज्यादा से ज्यादा डिवाइस​

इस वक्त दुनिया भर में मौजूद ज्यादा से ज्यादा डिवाइसेज में पावर स्टैंडबाई मोड दिया जा रहा है।

Credit: iStock

​क्या है पावर स्टैंडबाई मोड

इस मोड में कोई भी डिवाइस रिमोट से या फिर मैन्युअली पावर ऑफ हो जाता है लेकिन स्विच ऑन रहने की वजह से स्टैंडबाई में रहता है।

Credit: iStock

​आसान भाषा में समझें

आसान भाषा में कहें तो जब तक इन डिवाइसेज को स्विच से बंद नहीं किया जाता तब तक यह बिजली खपत करते रहते हैं।

Credit: iStock

कौन से डिवाइस

घर में मौजूद कंप्यूटर, TV, वॉशिंग मशीन और यहां तक की AC में भी स्टैंडबाई मोड होता है।

Credit: iStock

​आप तो नहीं करते ये गलती

अगर आप भी इन डिवाइसेज को सिर्फ पावर ऑफ कर देते हैं और स्विच ऑफ नहीं करते तो आपका बिजली बढ़ जाएगा।

Credit: iStock

बिजली की खपत​

24 घंटे तक पावर स्टैंडबाई मोड में रहने पर TV 0.5 वाट, वॉशिंग मशीन 5 वाट और AC 2 वाट जितनी बिजली खपत की करता है।

Credit: iStock

ऐसे बढ़ता है बिल​

एक महीने तक सिर्फ 12 घंटे ये 3 डिवाइस पावर स्टैंडबाई मोड में रहें तो 112.5 वाट बिजली की खपत करते हैं, जबकि आप इनका इस्तेमाल भी नहीं कर रहे होते।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: खाने में नमक ज्यादा है या चावल हो गया गीला, ये टिप्स बना देंगी काम