Oct 1, 2023
FSSAI ने फूड आइट्मस की पैकिंग के लिए अखबारों का इस्तेमाल बंद करने को कहा है।
Credit: iStock
FSSAI ने हेल्थ रिस्क का हवाला देते इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
Credit: iStock
अखबार की प्रिंटिंग में इस्तेमाल होने वाले कागज और उसकी स्याही में खतरनाक केमिकल सॉल्वेंट होते हैं।
Credit: iStock
ये मनुष्य के शरीर के लिए बेहद खतरनाक हैं। हमारा शरीर केमिकल पचाने के लिए नहीं बना है।
Credit: iStock
हमेशा खाना स्टेनलेस स्टील में पैक करें या स्टोर करें। पका हुआ खाना कांच के बर्तन में रखें।
Credit: iStock
बची हुई रोटी को पैक करने के लिए सुती कपड़े का इस्तेमाल करें। पेपर यूज करने से बचें।
Credit: iStock
अगर पका हुआ खाना बच गया है तो आप भोजन को कुक करने के दो घंटे के भीतर ही फ्रिज में स्टोर करें।
Credit: iStock
कभी भी बचा हुआ खाना फ्रिज में खुले बर्तन में न रखें। इससे खाना सूख जाता है और खराब हो सकता है।
Credit: iStock
फ्रिज को समय-समय पर साफ करें। साथ ही फ्रिज के टेम्प्रेचर को मौसम के अनुसार सेट करें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स