Dec 5, 2022

आपके 3000 रुपये पर JIO,एयरटेल और VI की नजर, जानें किसका प्लान बेहतर

Medha Chawla

वोडाफोन का अनलिमिटेड प्लान

वोडाफोन आइडिया ने 2,999 रुपए का एक नया अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉलिंग है।

Credit: istock

865 जीबी डाटा

वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में एक साल के लिए 865 GB डाटा भी दिया जाएगा। इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी है।

Credit: istock

वीआई मूवी का सब्सक्रिप्शन

वोडाफोन के इस प्लान में Vi Movies & TV Classic का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Credit: istock

जियो का प्रीपेड प्लान

वोडाफोन आइडिया के अलावा इससे पहले जियो ने भी 2,999 का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था।

Credit: istock

912.5 GB डाटा

जियो के प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिन है। इसके साथ कुल 912.5 GB डेटा मिलेगा। आप रोजाना ढाई जीबी डाटा इस्तेमाल करेंगे।

Credit: istock

जियो टीवी, जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन

जियो के इस प्लान में आप जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्युरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Credit: istock

एयरटेल प्रीपेड प्लान

जियो और वोडाफोन आइडिया के अलावा एयरटेल भी 2,999 रुपए का प्रीपेड प्लान की सुविधा देता है।

Credit: istock

एयरटेल का प्रीपेड प्लान

एयरटेल के 2,999 प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिन है।

Credit: istock

रोजाना दो जीबी डाटा

प्रीपेड प्लान में रोजान 2 GB (कुल 730 जीबी) डाटा और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलेगी।

Credit: TOI

Thanks For Reading!

Next: IRCTC पासवर्ड से जुड़ी जरूरी जानकारी, ये गलती पड़ेगी महंगी