Dec 5, 2022
वोडाफोन आइडिया ने 2,999 रुपए का एक नया अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉलिंग है।
Credit: istock
वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में एक साल के लिए 865 GB डाटा भी दिया जाएगा। इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी है।
Credit: istock
वोडाफोन के इस प्लान में Vi Movies & TV Classic का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
Credit: istock
वोडाफोन आइडिया के अलावा इससे पहले जियो ने भी 2,999 का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था।
Credit: istock
जियो के प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिन है। इसके साथ कुल 912.5 GB डेटा मिलेगा। आप रोजाना ढाई जीबी डाटा इस्तेमाल करेंगे।
Credit: istock
जियो के इस प्लान में आप जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्युरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
Credit: istock
जियो और वोडाफोन आइडिया के अलावा एयरटेल भी 2,999 रुपए का प्रीपेड प्लान की सुविधा देता है।
Credit: istock
एयरटेल के 2,999 प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिन है।
Credit: istock
प्रीपेड प्लान में रोजान 2 GB (कुल 730 जीबी) डाटा और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलेगी।
Credit: TOI
Thanks For Reading!
Find out More