Apr 15, 2025
गर्मियां आ चुकी हैं। गर्मियों में जमकर एसी का इस्तेमाल होगा। पर क्या आप जानते हैं कि एसी के कौन से पुर्जे सबसे जरूरी हैं
Credit: iStock/X
ऐसे 4 पुर्जे होते हैं, जिनमें से यदि 1 भी काम न करे आपका एसी बेकार हो जाएगा। आइए जानते हैं इन चारों पुर्जों के बारे में
Credit: iStock/X
इन चार पुर्जों में एवापोरेटर कॉइल्स, कंप्रेसर, एक्सपेंशन वाल्व और कंडेनसर कॉइल्स शामिल हैं
Credit: iStock/X
इनमें एवापोरेटर कॉइल्स लिक्विड रेफ्रिजरेंट प्राप्त करती है, जबकि कंडेनसर कॉइल्स हीट को ट्रांसफर करती है
Credit: iStock/X
एक्सपेंशन वाल्व का काम होता है इवेपोरेटर में रेफ्रिजरेंट फ्लो को नियंत्रित करना
Credit: iStock/X
वहीं कंप्रेसर एक पंप होता है, जो रेफ्रिजरेंट को प्रेशराइज (दबाव) डालता है
Credit: iStock/X
इन चारों में से किसी एक में भी खराबी आने पर पूरा एसी बेकार हो जाएगा
Credit: iStock/X
एसी को लंबे समय तक चलाने के लिए जरूरी है कि आप ठीक समय पर उसकी सर्विस कराएं
Credit: iStock/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स