Dec 29, 2024
फ्लाइट में आमतौर पर तीन क्लास - फर्स्ट क्लास, बिजनेस क्लास और इकोनॉमी क्लास होती हैं।
Credit: Canva
ऐसे में अगर आप बिजनेस क्लास की टिकट बुक करने जा रहे हैं तो इन सुविधाओं के बारे में जान लें।
बिजनेस क्लास यात्रियों को प्रायोरिटी बोर्डिंग, फास्ट-ट्रैक सिक्योरिटी और स्पेशल चेक-इन काउंटर जैसी सुविधाएं दी जाती हैं, जिससे समय की बचत होती है।
बिजनेस क्लास यात्रियों को फ्लाइट के पहले एयरपोर्ट लाउंज में आराम करने के साथ ही प्रीमियम फूड, ड्रिंक्स, वाई-फाई और मिलता है।
बिजनेस क्लास में मिलने वाली सीटें काफी चौड़ी होती हैं। साथ ही इनमें अतिरिक्त लेगरूम और रीक्लाइनिंग फीचर भी होता है।
बिजनेस क्लास के यात्रियों को विशेष गौरमेट मील और प्रीमियम ड्रिंक्स सर्व की जाती हैं, जिसमें कई सारे ऑप्शन्स शामिल होते हैं।
बिजनेस क्लास यात्रियों को अधिक सामान ले जाने की अनुमति होती है। साथ ही उन्हें केबिन क्रू द्वारा विशेष और व्यक्तिगत सेवा दी जाती है।
बिजनेस क्लास के केबिन का डिजाइन प्रीमियम होता है। उन्हें विशेष बेडिंग, तकिए और लग्जरी एमेनिटी किट्स मिलती हैं।
बिजनेस क्लास यात्रियों को इन-फ्लाइट वाई-फाई और चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स