Dec 10, 2024

हर दिन बंद होती है IRCTC की वेबसाइट, क्या आपको पता है कारण

Vishal Mathel

रेलवे टिकट बुकिंग के लिए हम अक्सर IRCTC की वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: istock

लेकिन क्या आपको पता है कि हर दिन IRCTC की वेबसाइट कुछ समय के लिए सर्विस में नहीं होती है।

Credit: istock

IRCTC की वेबसाइट का हर दिन मेंटेनेंस के चलते बंद की जाती है।

Credit: istock

कब से कब तक होती है बंद

IRCTC की वेबसाइट हर दिन देर रात (आमतौर पर 11:45 PM से 12:20 AM) तक बंद रहती है।​​

Credit: istock

इस दौरान क्या होता है काम

इस समय में सर्वर का मेंटेनेंस और सिस्टम अपडेट किए जाते हैं ताकि अगले दिन की टिकट बुकिंग प्रोसेस सुचारू रूप से हो सके।

Credit: istock

30 मिनट में होता है ये जरूरी काम

रेलवे का बुकिंग सिस्टम एक दिन का डेटा खत्म होने और अगले दिन की बुकिंग शुरू होने के बीच डेटा को रोलओवर करता है।

Credit: istock

क्या ऐसा करना जरूरी है

यह सुनिश्चित करने के लिए कि बुकिंग लिस्ट, वेटलिस्ट, और रिजर्वेशन चार्ट सही तरीके से अपडेट हों, सिस्टम को अस्थायी रूप से बंद किया जाता है।

Credit: istock

सर्वर को किया जाता है रीस्टार्ट

IRCTC वेबसाइट पर लाखों लोग टिकट बुक करते हैं। मेंटेनेंस के समय सर्वर को रीस्टार्ट और लोड बैलेंसिंग के लिए बंद किया जाता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: आपको बीमार कर सकती है चाय की छन्नी, 2 मिनट में ऐसे करें पूरी तरह साफ