Jan 4, 2025

एक्सपायरी खाने-पीने की चीजों का दुकानदार क्या करते हैं, जान लीजिए आज

Ashish Kushwaha

एक्सपायरी वाले प्रोडक्ट को बेचना गैर- कानूनी

एक्सपायरी वाले प्रोडक्ट को बेचना कानूनी तौर पर गलत है इस कंडीशन दुकानदार इन प्रोडक्ट का क्या करते हैं?

Credit: iStock

सप्लायर को लौटाना

कभी-कभी दुकानदार अपने सप्लायर सामान लौटा सकते हैं, खासकर अगर वे अभी उपभोक्ता तक नहीं पहुंचे हैं।

Credit: iStock

कानूनी नियमों का पालन (Following Legal Guidelines)

दुकानदार स्थानीय स्वास्थ्य और सुरक्षा नियमों का पालन करते हैं, जो expired खाद्य सामग्री के साथ उचित व्यवहार के बारे में दिशा-निर्देश देते हैं।

Credit: iStock

शेफ या खाना बनाने में उपयोग (Using in Food Preparation)

कुछ दुकानदार अपनी रसोई में एक्सपायरी प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं, जैसे सूप या सॉस बनाने के लिए, बशर्ते वे सुरक्षित हों।

Credit: iStock

कीमत घटाना (Discounting)

दुकानदार इस तरह के खाद्य उत्पादों की कीमत घटा देते हैं, ताकि वे जल्दी बिक सकें और अपव्यय कम हो सके।

Credit: iStock

दान करना (Donating)

अगर खाद्य सामग्री अभी भी सुरक्षित है, तो उसे खाद्य बैंक या चैरिटी संस्थाओं को दान किया जा सकता है, ताकि गरीबों को मदद मिल सके।

Credit: iStock

रिसाइकल

यदि खाद्य सामग्री को बेचा या दान नहीं किया जा सकता, तो दुकानदार उनके पैकिंग (जैसे प्लास्टिक या कांच की बोतलें) को रिसायकल करते हैं।

Credit: iStock

नष्ट करना (Disposal)

अगर खाद्य सामग्री खाने के लायक नहीं रहती, तो उसे सामान्य रूप से नष्ट कर दिया जाता है, जैसे कि खाद्य वस्तुएं जो खराब हो गई हों (मोल्ड, बदबू या अन्य बदलाव)।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कपड़ों से निकल रहा रंग, अपनाएं ये तरीका नहीं गिरेगा कलर