Jul 31, 2024

​बिजली मीटर में ब्लिंक होती लाइट क्या है मतलब, ज्यादातर लोग नहीं जानते जवाब

Pawan Mishra

​बिजली मीटर

हम सभी ने बिजली के मीटर तो जरूर देखे होंगे लेकिन बहुत कम ही लोग हैं जिन्हें मीटर के बारे में सही जानकारी पता होती है।

Credit: iStock

​ब्लिंक होती लाइट

बिजली के मीटर में हमने अक्सर लाल या हरे रंग की एक लाइट देखी होगी जो जलती और बुझती यानी ब्लिंक होती रहती है।

Credit: iStock

​क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप इस लाइट के ब्लिंक होने का मतलब जानते हैं, ज्यादातर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होगी।

Credit: iStock

ब्लिंक हो रही है लाइट​

अगर मीटर की लाइट जल-बुझ रही है तो इसका मतलब है कि बिजली की खपत हो रही है।

Credit: iStock

अगर बंद है लाइट​

अगर लाइट ब्लिंक न हो तो इसका मतलब है कि आपका कनेक्शन काट दिया गया है या फिर पावर कंट्रोल स्विच का इस्तेमाल हो रहा है।

Credit: iStock

पावर कंट्रोल स्विच​

घर के लिए तय किये गए लोड से ज्यादा अगर बिजली इस्तेमाल हो तो इस स्विच का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

जल्दी जल्दी हो रही ब्लिंक​

अगर बिजली मीटर में मौजूद लाइट जल्दी जल्दी ब्लिंक हो रही है तो इसका मतलब है कि बिजली की खपत ज्यादा है।

Credit: iStock

​कब होगी जल्दी-जल्दी ब्लिंक

अगर आप घर में AC या ज्यादा खपत वाला बिजली उपकरण इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह लाइट जल्दी-जल्दी ब्लिंक होगी।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दोबारा बिजली कनेक्शन लेने के लिए कितना पैसा लगेगा, जानें- प्रोसेस