Nov 15, 2024

ट्रेन के कोच पर लिखे नंबर क्या बताते हैं, आज जान ही लीजिये सीक्रेट

Pawan Mishra

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों से अपना सफर पूरा करते हैं।

Credit: iStock

अक्सर देखा होगा

आपने सफर के दौरान अक्सर देखा होगा कि ट्रेन के कोच पर 5 अंकों वाला एक नंबर लिखा होता है।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप कोच पर लिखे 5 अंकों वाले इस नंबर का मतलब जानते हैं?

Credit: iStock

अलग-अलग कोच

भारतीय ट्रेनों में लाल, पीले हरे और नीले सभी प्रकार के कोच इस्तेमाल होते हैं और इन रंगों का भी मतलब होता है।

Credit: iStock

रंगों का मतलब

अलग-अलग रंगों के कोच अलग-अलग रफ्तार वाली एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में इस्तेमाल किये जाते हैं।

Credit: iStock

सभी कोचों पर

कोच किसी भी रंग का हो या फिर किसी भी ट्रेन का हो, उसपर 5 अंकों वाला नंबर जरूर लिखा होता है।

Credit: iStock

पहले दो अंक

ट्रेन के कोच पर लिखे पहले 2 अंक उसके मैन्युफैक्चरिंग के साल को दिखाते हैं। 04 का मतलब 2004, 12 का मतलब 2012 आदि।

Credit: iStock

आखिरी के तीन अंक

आखिरी के तीन अंक कोच के प्रकार को दिखाते हैं। 0-200 के बीच के नंबर AC कोच और 201-500 तक स्लीपर कोच के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: गाड़ी के नंबर से ही रिचार्ज हो जाएगा फास्टैग, अगर पता हो ये तरीका