Nov 15, 2024
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों से अपना सफर पूरा करते हैं।
Credit: iStock
आपने सफर के दौरान अक्सर देखा होगा कि ट्रेन के कोच पर 5 अंकों वाला एक नंबर लिखा होता है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप कोच पर लिखे 5 अंकों वाले इस नंबर का मतलब जानते हैं?
Credit: iStock
भारतीय ट्रेनों में लाल, पीले हरे और नीले सभी प्रकार के कोच इस्तेमाल होते हैं और इन रंगों का भी मतलब होता है।
Credit: iStock
अलग-अलग रंगों के कोच अलग-अलग रफ्तार वाली एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में इस्तेमाल किये जाते हैं।
Credit: iStock
कोच किसी भी रंग का हो या फिर किसी भी ट्रेन का हो, उसपर 5 अंकों वाला नंबर जरूर लिखा होता है।
Credit: iStock
ट्रेन के कोच पर लिखे पहले 2 अंक उसके मैन्युफैक्चरिंग के साल को दिखाते हैं। 04 का मतलब 2004, 12 का मतलब 2012 आदि।
Credit: iStock
आखिरी के तीन अंक कोच के प्रकार को दिखाते हैं। 0-200 के बीच के नंबर AC कोच और 201-500 तक स्लीपर कोच के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More