Nov 27, 2024

99 साल की लीज और फिर क्या छोड़ना पड़ेगा अपना फ्लैट, जान लें नियम

Vishal Mathel

फ्लैट का बढ़ रहा ट्रेंड

भारत में अब बड़े शहरों में फ्लैट खरीदारी का ट्रेंड बढ़ा है। यानी लोग शहरों में जमकर फ्लैट खरीद रहे हैं।

Credit: istock

प्रॉपर्टी की जानकारी

फ्लैट खरीदने के दौरान आपको कई नियमों के बारे में पता चलता है, जिसमें फ्लैट लीजहोल्ड प्रॉपर्टी की जानकारी भी शामिल है।

Credit: istock

99 साल की लीज वाला नियम

इसको लेकर आपके मन में सवाल हो सकता है कि क्या 99 साल की लीज खत्म होने के बाद आपके फ्लैट का क्या होगा? वो आपका रहेगा कि नहीं?

Credit: istock

फ्रीहोल्ड

देश में प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री लीजहोल्ड और फ्रीहोल्ड के आधार पर होती है। जिस प्रॉपर्टी पर सिर्फ मालिक (यदि आपका फ्लैट है तो आपका) का हक होता है इसे फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टी कहते हैं।

Credit: istock

लीजहोल्ड

लीजहोल्ड प्रॉपर्टी पर एक तय समय तक आपका मालिकाना हक होता है। लीज आमतौर पर 30 या फिर 99 साल के लिए होती है। इसके बाद इस पर फिर मालिक का कब्जा हो जाता है।

Credit: istock

क्यों लाया गया लीजहोल्ड सिस्टम

प्रॉपर्टी का ट्रांसफर बार-बार न करना पड़े, इसलिए लीज सिस्टम की शुरुआत की गई। ​​

Credit: istock

लीजहोल्ड को कैसे फ्रीहोल्ड में बदले

अगर आपने 99 साल के लिए लीज पर फ्लैट खरीदा है, तो टेंशन न लें। समय-समय पर सरकारी एजेंसी फ्लैट को लीज से फ्रीहोल्ड में बदलने की स्कीम चलाती रहती है। इसके लिए कुछ पैसे लगते हैं।

Credit: istock

फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टी और कीमत

लीज खत्म होने के बाद प्रॉपर्टी को फ्रीहोल्ड कर दिया जाता है और इसकी कीमत में भी कमी आती है। क्योंकि दोबारा इसका कोई खरीदार नहीं मिलता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: गैस सिलेंडर के साथ भूलकर न करें ये गलतियां, हो सकता है बड़ा हादसा