ट्रेनों में 3E क्लास क्या है? छठ के मौके पर कम किराये में लें AC सफर का मजा

Rohit Ojha

Nov 15, 2023

ट्रेनों में भीड़

इन दिनों बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

Credit: Istock

छठ के पर्व के लिए लौट रहे हैं लोग

छठ के पर्व के लिए दिल्ली-मुंबई-सूरत जैसे शहरों से बिहार और यूपी के लोग अपने घर लौट रहे हैं।

Credit: Istock

3E कोच का ऑप्शन

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को किफायती किराये में एसी बोगी में ट्रैवल करने के लिए 3E कोच का विकल्प दिया है।

Credit: Istock

सभी सुविधाएं

खास बात है कि ये कोच थर्ड एसी की तरह ही हैं और इनमें सभी सुविधाएं दी जाती हैं जो थर्ड एसी में यात्रियों को मिलती है।

Credit: Istock

थर्ड एसी में सीटें

कम किराये के बावजूद इन कोच में ये तमाम सुविधा मिलती है, बस फर्क इतना होता है कि थर्ड एसी में 72 सीटें होती हैं।

Credit: Istock

थर्ड इकोनॉमी में सीटें

लेकिन एसी-3 इकोनॉमी में इससे 11 सीट अधिक 83 सीटें होती हैं। इस कोच का ऑपरेशन 2021 में शुरू किया गया था।

Credit: Istock

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

IRCTC की वेबसाइट पर 3E कोच में टिकट बुक कर सकते हैं। बुकिंग के दौरान स्लीपर कोच के बाद 3E कोच में बुकिंग का ऑप्शन आता है।

Credit: Istock

कम किराया

3E कोच का किराया कम होता है। इकोनॉमी कोच में हर सीट के यात्री के लिए एसी डक अलग-अलग लगाया गया है।

Credit: Istock

भारतीय रेल

भारतीय रेल सुविधाजनक सफर के लिए कई सर्विस प्रदान करती है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रोहित शर्मा बस और होटल में कर देते हैं ये गलतियां, कप्तान से लें सबक

ऐसी और स्टोरीज देखें