Nov 15, 2023
इन दिनों बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
Credit: Istock
छठ के पर्व के लिए दिल्ली-मुंबई-सूरत जैसे शहरों से बिहार और यूपी के लोग अपने घर लौट रहे हैं।
Credit: Istock
भारतीय रेलवे ने यात्रियों को किफायती किराये में एसी बोगी में ट्रैवल करने के लिए 3E कोच का विकल्प दिया है।
Credit: Istock
खास बात है कि ये कोच थर्ड एसी की तरह ही हैं और इनमें सभी सुविधाएं दी जाती हैं जो थर्ड एसी में यात्रियों को मिलती है।
Credit: Istock
कम किराये के बावजूद इन कोच में ये तमाम सुविधा मिलती है, बस फर्क इतना होता है कि थर्ड एसी में 72 सीटें होती हैं।
Credit: Istock
लेकिन एसी-3 इकोनॉमी में इससे 11 सीट अधिक 83 सीटें होती हैं। इस कोच का ऑपरेशन 2021 में शुरू किया गया था।
Credit: Istock
IRCTC की वेबसाइट पर 3E कोच में टिकट बुक कर सकते हैं। बुकिंग के दौरान स्लीपर कोच के बाद 3E कोच में बुकिंग का ऑप्शन आता है।
Credit: Istock
3E कोच का किराया कम होता है। इकोनॉमी कोच में हर सीट के यात्री के लिए एसी डक अलग-अलग लगाया गया है।
Credit: Istock
भारतीय रेल सुविधाजनक सफर के लिए कई सर्विस प्रदान करती है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स