Nov 25, 2024

बच्चों के लिए इसके फायदे हैं ‘अपार’, घर बैठे ऐसे बनेगा APAAR CARD

Pawan Mishra

APAAR स्टूडेंट आईडी

APAAR ID Card का विस्तृत रूप ऑटोमेटेड परमानेंट अकादमिक रजिस्ट्रेशन है और यह विशेष रूप से छात्रों के लिए तैयार किया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

क्या आप जानते हैं?

क्या आप जानते हैं कि APAAR कार्ड के फायदे क्या हैं और इसे घर बैठे आसानी से कैसे बनवाया जा सकता है?

Credit: Times-Now-Digital

सारी जानकारी

बच्चे की शैक्षिक योग्यता, उसकी डिग्री और यहां तक कि बच्चे की सारी उपलब्धियां APAAR ID Card की मदद से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

ध्यान रहे

ध्यान रहे, छात्रों को आवेदन के लिए ई-KYC भी करवाना होगा और इसके लिए उन्हें डिजीलॉकर में अकाउंट बनाना होगा।

Credit: Times-Now-Digital

सबसे पहले

APAAR Card बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC Bank) की वेबसाइट पर जाना होगा।

Credit: Times-Now-Digital

अगला स्टेप

इसके बाद आपको माई अकाउंट का विकल्प खोजकर इसपर क्लिक करना है और मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और एड्रेस की जानकारी दर्ज करनी है।

Credit: Times-Now-Digital

सहमती दें

इसके बाद आपका डिजीलॉकर अकाउंट बन जाएगा जिसके बाद आपको सहमती देनी होगी। इसके लिए आई अग्री पर क्लिक करें जिसके बाद आपको स्कूल/यूनिवर्सिटी का नाम, क्लास, कोर्स का नाम जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी।

Credit: Times-Now-Digital

अपार हो जाएगा तैयार

सारी जानकारी दर्ज करने के बाद APAAR Card बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद ABC बैंक की वेबसाइट पर APAAR ID Card खोजकर इसे खोले लें और अब आप इसे PDF के रूप में सेव कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: सिर्फ औरतों के लिए ही बने हैं ये 5 गैजेट्स, आखिरी वाला सबका फेवरेट