Oct 24, 2023
हवा की क्वालिटी मापने के लिए विभिन्न देशों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बनाए गए हैं।
Credit: iStock
भारत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का उपयोग करता है, दूसरे देशों में अलग-अलग इंडेक्स का इस्तेमाल होता है।
Credit: iStock
एयर क्वालिटी इंडेक्स 8 प्रदूषकों (PM10, PM2.5, NO2, SO2, CO, O3, NH3, और Pb) से बना है।
Credit: iStock
एयर क्वालिटी इंडेक्स हवा की गुणवत्ता को मापता है. यह हवा में घुली गैसों की मात्रा और प्रकार को दर्शाता है।
Credit: iStock
AQI में 6 कैटेगरी है, जो अच्छा, संतोषजनक, मध्यम, खराब, बहुत खराब और गंभीर स्थिति को दर्शाती है।
Credit: iStock
दिल्ली जैसे शहरों में वायु प्रदूषण के मुख्य घटक पीएम 2.5 और पीएम 10 कण हैं जो हवा में मौजूद हैं।
Credit: iStock
अगर AQI लेवल 0-50 के बीच में होता है तब उसे अच्छा माना जाता है और 51-100 के बीच होने पर संतोषजनक।
Credit: iStock
101-200 पर मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 के बीच तक बहुत खराब, 401-500 या उससे अधिक होने पर गंभीर माना जाता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स