लिफ्ट में ARD डिवाइस क्या होता है, जो ब्लैकआउट में बचाता है जान

Rohit Ojha

Nov 23, 2023

जरूरी है लिफ्ट

ऊंची बिल्डिंगों में रहने वालों का लिफ्ट के बिना काम नहीं चल सकता।

Credit: iStock

दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है लिफ्ट

कई बार लिफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने, गिर जाने या फिर अचानक बंद हो जाने की खबरें आती हैं।

Credit: iStock

कैसे मिलेगा ट्रेन टिकट पर रिफंड

डिवाइस

लिफ्ट में एक ऐसी डिवाइस होती है, जो बिजली चली जाने पर या फिर ब्लैकआउट के समय आपको सुरक्षित बाहर निकाल देती है।

Credit: iStock

इमरजेंसी रेस्क्यू डिवाइस

इस डिवाइस का नाम इमरजेंसी रेस्क्यू डिवाइस (ARD/ERD) है। इसका इस्तेमाल इमरजेंसी के समय किया जाता है।

Credit: iStock

लिफ्ट एलिवेटर इन्वर्टर

यह एक लिफ्ट एलिवेटर इन्वर्टर है जो बिजली कटौती के दौरान लिफ्ट को बैकअप पावर प्रदान करता है।

Credit: iStock

​ARD का काम​

जब भी पावर कट होता है ARD लिफ्ट को बेसमेंट में ले जाता है और फिर लोग आसानी से बाहर निकल आते हैं।

Credit: iStock

सेफ्टी डिवाइस

ARD लिफ्ट किसी भी लिफ्ट के लिए सेफ्टी डिवाइस है। इसकी मदद से पावर कट की स्थिति में दरवाजे करीब के फ्लोर पर खुल जाते हैं।

Credit: iStock

आराम से निकल जाएंगे बाहर

इसलिए जब भी लिफ्ट में हों और बिजली चली जाए, तो टेंशन न लें। इस डिवाइस की मदद से आप आराम से बाहर निकल जाएंगे।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अनार के दाने निकालने में क्या छूट जाते हैं पसीने, अपनाएं ये ट्रिक आसान हो जाएगा काम

ऐसी और स्टोरीज देखें