Nov 23, 2023
ऊंची बिल्डिंगों में रहने वालों का लिफ्ट के बिना काम नहीं चल सकता।
Credit: iStock
कई बार लिफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने, गिर जाने या फिर अचानक बंद हो जाने की खबरें आती हैं।
Credit: iStock
लिफ्ट में एक ऐसी डिवाइस होती है, जो बिजली चली जाने पर या फिर ब्लैकआउट के समय आपको सुरक्षित बाहर निकाल देती है।
Credit: iStock
इस डिवाइस का नाम इमरजेंसी रेस्क्यू डिवाइस (ARD/ERD) है। इसका इस्तेमाल इमरजेंसी के समय किया जाता है।
Credit: iStock
यह एक लिफ्ट एलिवेटर इन्वर्टर है जो बिजली कटौती के दौरान लिफ्ट को बैकअप पावर प्रदान करता है।
Credit: iStock
जब भी पावर कट होता है ARD लिफ्ट को बेसमेंट में ले जाता है और फिर लोग आसानी से बाहर निकल आते हैं।
Credit: iStock
ARD लिफ्ट किसी भी लिफ्ट के लिए सेफ्टी डिवाइस है। इसकी मदद से पावर कट की स्थिति में दरवाजे करीब के फ्लोर पर खुल जाते हैं।
Credit: iStock
इसलिए जब भी लिफ्ट में हों और बिजली चली जाए, तो टेंशन न लें। इस डिवाइस की मदद से आप आराम से बाहर निकल जाएंगे।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स